Maharashtra Twin Sisters Marriage: इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इंटरनेट दिन-ब-दिन दिलचस्प होता जा रहा है. जो लोग इंटरनेट की अतरंगी दुनिया से कम वाकिफ हैं उनके लिए हमारे पास एक मजेदार वीडियो है. यह मामला महाराष्ट्र का है. मुंबई में आईटी इंजीनियर जुड़वा बहनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब आप सोच रहे होंगे इसमें क्या अलग है... तो आपको बता दें कि इन दोनों बहनों ने एक ही शख्स से प्यार किया और उससे शादी भी रचा ली. आइये आपको बताते हैं इस मजेदार किस्से के बारे में विस्तार से.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह चौंका देने वाली शादी महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मलशीरस तालुका के अकलुज में सामने आई है. गौर करने वाली बात यह है कि इस अनोखी शादी को लड़की और लड़के के परिवारों ने मंजूरी दे दी है. परिवार वालों की मंजूरी मिलने के बाद दोनों बहनों की एक ही युवक से यह शादी सोलापुर जिले के अकलुज गांव में संपन्न हुई.


दोनों जुड़वा बहनें पिंकी और रिंकी आईटी इंजीनियर हैं. दोनों बहनों ने कथित तौर पर अतुल से शादी करने का फैसला किया क्योंकि वे एक ही घर में एक साथ पली-बढ़ी थीं. इस शादी का वीडियो @imvivekgupta द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया. शादी के वीडियो को 12k से अधिक बार देखा जा चुका है.



मराठी ऑनलाइन दैनिक महाराष्ट्र टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले पिता की मौत के बाद बेटियां मां के साथ रह रही थीं. मां के बीमार होने पर दोनों बहनें अतुल की कार से अस्पताल जाने लगीं. अतुल इसी दौरान इन दोनों बहनों के करीब आता चला गया. जिसके बाद तीनों ने शादी करने का फैसला किया.



पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं