Big Tunnel Under The Bed : घरों में स्टोर रूम या फिर खूफिया कमरों के बारे में आपने कई बार सुना या देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि एक घर के कमरे के अंदर बहुत बड़ा सुरंग हो और उसका दरवाजा बिस्तर के नीचे से हो. शायद आप अंदाजा ही नहीं लगा पाएंगे कि ऐसा संभव है, क्योंकि ज्यादातर लोग बिस्तर के नीच घरेलू सामान रखते हैं और यही उम्मीद भी लगाते हैं कि कुछ ऐसा ही होगा. लेकिन जब आप बिस्तर के नीचे का सुरंग देखेंगे तो सच मानिए आपके होश फाख्ता हो जाएंगे.


सुरंग को देखकर उड़ जाएंगे होश


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपने बिस्तर के नीचे सुरंग बना रखा है. सुरंग इतना लंबा और स्पेसियस है कि देखकर सिर चकरा जाना लाजिमी है. इस बिस्तर के नीचे पहले तो कुछ सीढ़ियां है और नीचे जाने के बाद कुछ दूर तक टनल बना हुआ है और आगे जाकर एक रूम के बराबर स्पेस दिखेगा, जहां हम एक बेडरूम की तरह रह सकते हैं.


देखें Video-



 


बिस्तर के नीचे विशालकाय सुरंग


सुरंग में जमीन के चारों और यलो लाइट्स बिछा रखी हुई है और समझा जा सकता है कि इसे बनाने में काफी समय लगा होगा, क्योंकि टनल की खुदाई के दिवारों पर चिन्ह बने हुए हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो गया है. इसे देखने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.


कुछ यूजर कह रहे हैं कि पुलिस जब रेड मारेगी तो सबसे पहले बिस्तर ही हटाकर देखेगी, तो एक यूजर ने कहा कि कुछ ऐसे ही ओसामा बिन लादेन सुरंग में छुपकर बैठा हुआ था.