Shocking News: लुधियाना के जमालपुर इलाका में एक व्यक्ति ने सुसाइड करने की कोशिश की. पूरी घटना की एक वीडियो भी सामने आई है. बाजार में बीचों-बीच खड़ा होकर उसने अपने गले में कांच घुसा लिया. इसके बाद खून से लथपथ सड़क पर गिर गया. आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस के टोल फ्री नंबर पर फोन कर सूचना दी, लेकिन डेढ़ घंटे बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची तो लोगों ने पुलिस की सहायता से घायल को ऑटो में ही सिविल अस्पताल भेज दिया. सिविल अस्पताल के अधिकारियों ने थाना जमालपुर पुलिस को इस संबंध में सूचना दी है. घायल को सिविल अस्पताल से CMC अस्पताल भेजा, लेकिन उसने रास्ते में ही ऑटो से छलांग लगाई और भाग गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झगड़ा होने पर छत से कूद गया


घायल की पहचान मनजीत सिंह के रूप में हुई है. वह अपने परिवार से अलग रहता है. उसका मां और भांजे के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद वही छत से कूद गय और उसने अपने गले में कांच घुसा लिया. बताया गया है कि मनजीत सिंह बीते काफी समय से मानसिक तौर पर परेशान है. उसकी मां जमालपुर के लक्ष्मण नगर में रहती है, जबकि मनजीत अपने परिवार से अलग रहता है. मां और भांजे के साथ किसी मामले में बहसबाजी हुई, जिसके बाद उसने बीच सड़क हंगामा कर उन्हें गालियां दीं. 


मानसिक रूप से है घायल परेशान


बताया गया है कि मनजीत सिंह बीते काफी समय से मानसिक तौर पर परेशान है. उसकी मां जमालपुर के लक्ष्मण नगर में रहती है, जबकि मनजीत अपने परिवार से अलग रहता है. मां और भांजे के साथ किसी मामले में बहसबाजी हुई, जिसके बाद उसने बीच सड़क हंगामा कर उन्हें गालियां दीं.


रिपोर्ट: भरत शर्मा