Man Orders Pizza Without Toppings: एक सोशल मीडिया पोस्ट तब वायरल हो गया, जब एक इंटरनेट यूजर ने गलती से बिना टॉपिंग वाला पिज्जा ऑर्डर कर दिया. रेडिट पर शेयर किए गए ऑरिजनल पोस्ट में दो फोटो अटैच हैं, जिसमें पहले में बिना टॉपिंग के पिज्जा दिखाया गया है और जो बिल्कुल जला हुआ दिखाई दे रहा है और ऐसा लग रहा है कि बासी पिज्जा हो. जबकि दूसरी तस्वीर में एक मशहूर डिलीवरी सर्विस डिलीवरू (Deliveroo) से ऑर्डर किए गए पिज्जा का स्क्रीनशॉट है. शेयर किए जाने के बाद से Reddit पोस्ट ने कुल 8,900 अपवोट और साथ ही 340 से अधिक कमेंट्स मिले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना टॉपिंग का पिज्जा किया ऑर्डर तो मिला कुछ ऐसा


जब शख्स को पिज्जा मिला तो पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'पापा जॉन्स (पिज्जा कंपनी) के खिलाफ आवाज उठाओ, बीती रात मैंने गलती से बिना टॉपिंग वाला BBQ मीट फीस्ट पिज्जा का ऑर्डर किया, यह सोचकर कि मुझे पिज्जा पर टॉपिंग चाहिए. अब मुझे कुछ ऐसा देखने को मिला.' रेडिट यूजर ने पापा जॉन्स से एक बड़ा बीबीक्यू मीट फीट पिज्जा, एक गार्लिक पिज्जा स्टिक और तीन स्पेशल गार्लिक डिप्स ऑर्डर किए. हालांकि, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ऑर्डर के वक्त उसने गलती से पिज्जा से सभी टॉपिंग को हटा दिया था, यह सोचकर कि वह इसके बजाय टॉपिंग जोड़ रहा था.


 



फोटो देखने के बाद लोगों ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन


जैसे ही इंटरनेट पर यह पोस्ट वायरल हुआ, लोगों ने दनादन प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा, 'मैं इतना हंसा, इतना हंसा कि मेरी खांसी ठीक हो गई.' दूसरे ने कहा, 'यह मजेदार वीडियो है. यह तो यादगार रात रही होगी.' एक तीसरे यूजर ने मजाक में लिखा, 'जब भी आपका ऑर्डर आता तो मुझे उस वक्त पिज्जा स्टोर में रहना अच्छा लगता है. जबकि एक अन्य ने लिखा, 'यह सबसे अजीब पिज्जा है जिसे मैंने कभी देखा है.' कुछ यूजर्स ने तो यह भी सोचा कि ऑर्डर देते समय उस आदमी के दिमाग में क्या चल रहा होगा.