यह शख्स 1982 में Bajaj Chetak से पहुंच गया दुनिया की सबसे ऊंची जगह पर; जानिए पूरी कहानी
Bajaj Chetak Scooter: आज भी लोग लद्दाख जाने का सपना देखते हैं. कुछ लोगों ने लद्दाख की यात्रा की भी है, लेकिन बुलेट या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिए. लगभग सभी के पास शेयर करने के लिए एक अनूठी लद्दाख की कहानी होगी.
Bajaj Chetak: भारत में ज्यादातर लोगों ने बॉलीवुड फिल्म '3 इडियट्स' (3 Idiots) तो जरूर देखी होगी. इसमें एक सीन आपने देखा होगा, जिसमें लद्दाख में कुछ बच्चे इनोवेटिव आइडिया पर काम करते हैं. फिल्म को रिलीज हुए 10 साल से अधिक समय हो गए हैं, लेकिन आज भी इस मूवी का उदाहरण दिया जाता है. आज भी लोग लद्दाख जाने का सपना देखते हैं. कुछ लोगों ने लद्दाख की यात्रा की भी है, लेकिन बुलेट या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के जरिए. लगभग सभी के पास शेयर करने के लिए एक अनूठी लद्दाख की कहानी होगी. सड़क मार्ग से लद्दाख पहुंचना उतना कठिन नहीं है, जितना पहले हुआ करता था.
30 साल पहले लद्दाख में कुछ ऐसे शुरू की थी यात्रा
अब लद्दाख के लिए सड़क अच्छी हो चुकी हैं और इंटरनेट कनेक्टिविटी की बदौलत लोग आराम में यात्रा कर सकते हैं. जहां मन करे वहां पर फोटो क्लिक कर सकते हैं और खाने-पीने की ज्यादा समस्या नहीं है. यहां एक रोड ट्रिप की एक और असामान्य कहानी है. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) द्वारा अपने लिंक्डइन हैंडल पर अपलोड की गई एक पोस्ट के अनुसार, राज कृष्ण अपने बजाज चेतक पर लेह गए थे. राज कृष्ण ने बजाज चेतक स्कूटर पर दुनिया की सबसे ऊंची सड़क पर दोपहिया यात्रा की. पोस्ट में उनकी चुनौतियों के बारे में बताया गया है.
देखें यह पोस्ट-