Man Remarries Ex Wife: दुनियाभर में तलाक के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन सोचिए कोई कपल एक दूसरे से तलाक ले ले और फिर कुछ ऐसा हो जाए कि दोनों एक बार फिर से शादी कर ले तो यह काफी विरले ही देखने को मिलता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था फिर उसे पत्नी के बारे में कुछ ऐसी चीज पता चली कि उसने दोबारा उसी से शादी कर ली. इस कपल की कहानी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शख्स का वीडियो वायरल हुआ
दरअसल, यह घटना चीन के एक शहर की है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सोशल मीडिया पर इनकी कहानी तब सामने आई जब एक शख्स का वीडियो वायरल हुआ. यह वीडियो मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑफिस के बाहर का है. वीडियो में शख्स कह रहा है कि कपल अपनी शादी का जश्न फूलों और वाइन से मनाते हैं, लेकिन हमारी सच्चाई है फूट-फूटकर रोना और जिंदगी बचाने के लिए अस्पताल के चक्कर लगाना.


कुछ दिन बाद फिर से शादी
उस शख्स ने आगे यह भी कहा कि तलाक भी दोनों के गुस्से की वजह से हुआ, फिर भी वे साथ रहे. असल में यह वही शख्स है जिसने अपनी पत्नी को तलाक देकर कुछ दिन बाद फिर से शादी कर ली है. इस शख्स ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था. लेकिन उसे जैसे ही पत्नी के बारे में पता चला कि उसे एक गंभीर बीमारी हो गई उसने फिर से उससे शादी कर ली है.


आईसीयू में भर्ती होना था
रिपोर्ट के मुताबिक इस कपल के बीच कुछ गड़बड़ हो गया था और फिर उन दोनों ने तलाक ले लिया. तलाक के कुछ ही दिन बाद उसे पता चला कि पत्नी को दो हफ्ते पहले ही अप्लास्टिक एनीमिया नाम की बीमारी हो गई थी. जब महिला को आईसीयू में भर्ती होना था, उसके एक दिन पहले पति ने अपनी पूर्व पत्नी के साथ फिर से शादी की अर्जी दे दी.


(भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)