Missing Person Alive: लोग जब अपनों से हमेशा के लिए बिछड़ जाते हैं या फिर किसी अपने का निधन हो जाता है तो दुख सबको होता है. लेकिन सोचिए कोई परिवार अपने सदस्य को मरा हुआ समझ ले और वो अचानक जिंदा निकल आए तो क्या होगा. गुजरात में कुछ ऐसा ही हुआ है. एक अजीबो-गरीब घटना घटी जहां एक परिवार अपने 43 वर्षीय सदस्य बृजेश सुथार का श्राद्ध कर रहा था. लेकिन जैसे ही परिवार और रिश्तेदार मातम में डूबे हुए थे, उसी दौरान बृजेश अचानक वहां जिंदा और स्वस्थ पहुंच गए, जिससे सभी लोग हैरान रह गए.


घर से अचानक लापता हो गए थे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल यह घटना गुजरात के मेहसाणा की  इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुतबिक बृजेश सुथार नामक एक शख्स के साथ यह घटना हुई है. उन्हें पिंटू के नाम से भी जाना जाता है, पिछले कुछ समय से वे मानसिक तनाव और शेयर मार्केट में नुकसान की वजह से परेशान थे. 27 अक्टूबर को वे अहमदाबाद स्थित अपने घर से अचानक लापता हो गए थे. परिवार ने काफी खोजबीन की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला, तो नारोडा पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.


अंतिम संस्कार.. श्राद्ध का आयोजन


इसी बीच हुआ यह कि 10 नवंबर को पुलिस को साबरमती ब्रिज के पास एक अज्ञात शव मिला. बृजेश के परिवार को शव की पहचान करने के लिए बुलाया गया. सड़ी-गली हालत में होने की वजह से उनके भाई और अन्य रिश्तेदारों ने इसे बृजेश समझकर पहचान कर ली. इसके बाद, परिवार ने अंतिम संस्कार किया और 14 नवंबर को श्राद्ध का आयोजन किया.


परिवार और पुलिस दोनों ही परेशान


श्राद्ध के दौरान ही बृजेश के अचानक पहुंचने से सभी हैरान रह गए. परिवार और पुलिस दोनों ही इस घटना से परेशान हैं कि आखिर शव किसका था. अब पुलिस ने उस शव की जांच को फिर से शुरू कर दिया है ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके. इस घटना के सामने आने के बाद आसपास के लोग भी काफी भौचक्के हैं कि आखिर ये चूक कहां से हो गई और किससे हुई है.