Matrimonial Ad Seeking Groom: एक वैवाहिक विज्ञापन (Matrimonial Ad) ने अपनी अजीब तरह की विशिष्ट आवश्यकताओं की सूची के साथ इंटरनेट यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. एक दुल्हन एक दूल्हे की तलाश कर रही है जो जून 1992 से पहले पैदा नहीं हुआ हो. इतना ही नहीं, दूल्हे की शैक्षणिक योग्यता पर भी इंटरनेट पर एक बड़ी बहस का विषय बन गया है. विज्ञापन में बताया गया है कि दूल्हे के पास टियर-1 संस्थानों से डिग्री होनी चाहिए. दूल्हे के पास एमबीए, एमटेक, एमएस, या पीजीडीएम जैसी डिग्री होनी चाहिए और अगर वह शख्स एक इंजीनियर है तो उसके पास आईआईटी: बॉम्बे, मद्रास, कानपुर, दिल्ली, रुड़की, खड़गपुर, और गुवाहाटी सहित टियर-1 कॉलेजों से डिग्री होनी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुल्हन की डिमांड के सामने लोगों के छूटे पसीने


यदि किसी दूल्हे ने इंजीनियरिंग की है तो वह एनआईटी के कालीकट, दिल्ली, कुरुक्षेत्र, जालंधर, त्रिची, सूरतकल, वारंगल से होना चाहिए. जबकि आईआईटी करने वाला कैंडिडेट हैदराबाद, इलाहाबाद, दिल्ली, बैंगलोर से हो. वहीं, आईआईएससी बैंगलोर, बिट्स पिलानी, हैदराबाद, डीटीयू, एनएसआईटी, और जादवपुर विश्वविद्यालय (कलकत्ता) से हो. अगर आप MBA हैं, तो आपको 'IIM: अहमदाबाद, बैंगलोर, कलकत्ता, इंदौर, लखनऊ, कोझीकोड से होना जरूरी है. इस लिस्ट में कुछ और भी नाम शामिल हैं जैसे- FMS, IIFT, ISB, JBIMS, MDI, NITIE, SP जैन, SJMSOM, और XLR.


 



 


दूल्हे की कम से कम होना चाहिए इतनी सैलरी


विज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि वेतन 30 LPA से कम नहीं होना चाहिए और वह कॉर्पोरेट क्षेत्र से संबंधित होना चाहिए. इन आवश्यकताओं के अलावा, विज्ञापन कहता है कि दूल्हे की ऊंचाई 5'7 से 6' के बीच होनी चाहिए. पार्टनर का एक छोटा परिवार होना चाहिए, खासकर केवल 2 भाई-बहन. विज्ञापन में यह भी कहा गया है कि दुल्हन शिक्षित परिवार को अधिक वरीयता देगी. ट्विटर पर यह पूरी लिस्ट सामने आने के बाद वैवाहिक विज्ञापन ने ऑनलाइन काफी चर्चा पैदा कर दी है. इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी. कुछ लोग अचंभित रह गए, जबकि कई ऐसे भी थे जिन्हें इस पर काफी गुस्सा आया. एक यूजर ने पूछा, 'क्या वह पति को हायर कर रही है?'


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर