Money In Sofa: इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग काफी अच्छा विकल्प बनकर सामने आया है. कपड़ों से लेकर गैजेट और फर्नीचर लोग घर बैठे ऑर्डकर करते हैं और डिलीवरी एंजॉय करते हैं. ऐसे में एक महिला ने ऑनलाइन सेकेंड हेंड सोफा मंगाया और डिलीवरी में तो जैसे महिला के हाथ जैकपॉट ही लग गया.


पैसों से भरा कुशन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, डिलीवरी के बाद जब सोफा चेक किया तो हैरान करने वाला नजारा दिखाई दिया. सोफा के एक कुशन से उन्हें करीब 28 लाख रुपए मिल गए.  महिला के लिए ये सेकेंड हेंड सोफा किसी जैकपॉट से कम साबित नहीं हुआ है.


महिला ने की ऑनलाइन शॉपिंग


मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है. विक्की उमोडु नाम की एक महिला अपने नए घर के लिए ऑनलाइन फर्नीचर ढूंढ रही थी.  एक वेबसाइट पर उन्हें दो सोफा और एक मैचिंग चेयर दिखा. वेबसाइट पर यह फ्री में अवेलेबल था.


ऐसे मिला जैकपॉट   


महिला ने बताया कि डिलीवरी के बाद जब सोफा चेक किया तो इस दौरान कुशन में कुछ मिला. उमोडु ने इसके बारे में बताते हुए कहा, "मुझे लगा वह एक हीट पैड है. फिर उन्होंने कुशन का चेन खोला तो वह हैरान रह गई. उसमें कई एनवेलप थे. जिसमें कैश में हजारों डॉलर भरे हुए थे. फैमिली ने बताया कि उसमें करीब 28 लाख रुपए थे."


वापस किए 2 लाख


फर्नीचर देने वाली फैमिली को इस बात की जानकारी नहीं है कि मृत शख्स ने सोफे में इतनी बड़ी रकम क्यों छुपा रखी थी.  पैसे वापस मिलने के बाद उस परिवार ने उमोडु को धन्यवाद देने के लिए करीब 2 लाख रुपए दे दिए.


हाथ में मेहंदी सजाकर दूल्हे का इंतजार कर रही थी दुल्हन! लड़के वालों ने किया कुछ ऐसा; आधी रात बैठी मिली थाने में


Wedding Night Video: सुहागरात में पति ने कर दी ऐसी हरकत, पत्नी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल