कुछ जानवर ऐसे भी होते हैं, जिन्हें मालूम होता है कि उन्हें एक-दूसरे के प्रति कैसा प्यार जताना है. इसलिए ऐसा अक्सर सुना जाता है कि इंसानों की तुलना में जानवर अधिक संवेदनशील प्राणी कहलाते हैं. हम अपने घर-परिवार के लोगों में बच्चों की देखभाल करते वक्त प्यार से माथे पर चूमते हैं और यह दृश्य बेहद दिल को छू लेने वाला होता है. कुछ ऐसा ही एक दृश्य सोशल मीडिया पर देखने को मिला, जब एक छोटे से बंदर ने मुर्गी के बच्चे को चूमते हुए दिखा दिया. 


छोटे बंदर और छोटे मुर्गे की केमेस्ट्री


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वायरल और शानदार वीडियो शेयर करने वाले IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर एक और ट्वीट किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'दो आत्माओं की यह जादुई बातचीत बहुत पसंद आई.' इस छोटे से वायरल वीडियो क्लिप में हम देख सकते हैं कि बंदर का बच्चा केले के पत्ते पर बैठा है और नन्हे मुर्गे के साथ खेल रहा है और उसे अपने एक हाथ से पकड़ कर रखता है.


 



 


बेहद ही भावुक कर देने वाला वीडियो


यहां तक कि जब छोटा सा मुर्गा भागने के लिए कोशिश करता है तो बंदर उसे अपनी ओर खींचता है. इस दौरान छोटा बंदर मुर्गे के सिर पर एक किस भी करता है. यह वीडियो दिल छू लेने वाला है. इन दो नन्हे जीवों के कुछ सेकंड वाला वीडियो देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर आ जाएगी. जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखा, बेहद हैरान रह गया और वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं.