400 Year Old House Rennovation:  पुराने घरों में अक्सर कुछ रहस्यमयी चीजें देखने को मिलती हैं, जो हमें हैरान कर देती हैं. कभी-कभी तो इन चीजों के बारे में घर में रहने वाले लोग भी अनजान होते हैं, और जब उन्हें इनकी असलियत का पता चलता है, तो उनकी नींद उड़ जाती है. कुछ ऐसा ही ब्रिटेन में एक 400 साल पुराने घर में रहने वाले परिवार के साथ हुआ. हाल ही में, इस परिवार ने अपने घर की रेनोवेशन कराई और इस दौरान उन्हें कुछ चौंकाने वाली चीजें मिलीं. इन चीजों का वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: सालियों ने स्टेज पर नाचते-नाचते जीजा के साथ की ऐसी मस्ती, मुस्कान से भर गया जीजा का चेहरा 


400 साल पुराने घर में रेनोवेशन रहस्यमयी खजाना


यह घर ब्रिटेन में ओलिविया मुनरो और उनके पति का बताया जा रहा है, जिन्होंने अपने 400 साल पुराने घर में रेनोवेशन का काम करवाया था. इस रेनोवेशन का वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें दीवार और फर्श से एक रहस्यमयी चीज बाहर निकलती हुई नजर आती है. इसे देखकर लोग हैरान रह गए. बाद में इस कपल ने वीडियो में उस हैरतअंगेज चीज के बारे में विस्तार से बताया, जो उनके घर में मिली. यह चीज इतनी अजीब थी कि देखने वाले भी चौंक गए.


ये भी पढ़ें: 2 साल के बच्चे का अजीब दोस्त, कौवा हमेशा रहता है उसके साथ, लोग मानते हैं पिछले जन्म का रिश्ता!


  फर्श और दीवार से निकला अनोखा चीज


वीडियो में घर के फर्श और दीवार में से जो चींजे निकलती हुए नजर आ रही है. वह पैमेट टाइल हैं. बता दें, सैकड़ों साल पहले इस घर के निर्माण में पैमेट टाइल का इस्तेमाल किया जाता था, जो मिट्टी से बनी होती थी. यह टाइल दीवारों और फर्श दोनों में लगाई जाती थी और इन्हें दो लेयर कंक्रीट के साथ सुरक्षित तरीके से फिट किया जाता था. रेनोवेशन के दौरान इस कपल को घर के फर्श से यही चमकदार पैमेट टाइल मिली. इसके अलावा दीवार तोड़ते समय उन्हें एक दशक पुरानी चिमनी भी मिली जो पुराने जमाने में आग जलाने के लिए इस्तेमाल होती थी. जब टाइल को धोया गया, तो उसका असली रंग सामने आया. कपल का मानना है कि चिमनी को बंद करने के लिए शायद उसी पैमेट टाइल का इस्तेमाल किया गया था. 


 



यूजर बोले-पुराने घरों में कई तरह के खुफिया खजाने होते हैं


वीडियो को अब तक 1 करोड़ 78 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 2 लाख 69 हजार से ज्यादा बार इसे लाइक किया गया और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "पुराने घरों में कई तरह के खुफिया खजाने होते हैं, जिन्हें समय के साथ छिपा लिया जाता है." वहीं, एक और यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "इतने पुराने घरों में शायद भूत भी रहते होंगे, जो अभी भी वहीं हैं."