Rats In Country: वैसे तो चूहे लोगों के घरों में रहते ही हैं लेकिन यह काफी चौंकाने वाला होगा जब एक कोई पूरा देश ही चूहे से परेशान हो जाए और यह आदेश दे दिया जाए कि चूहों का संपूर्ण विनाश किया जाएगा. असल में इस देश में चूहों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि वहां के दूसरे जीव-जंतुओं का भविष्य खतरे में दिख रहा है. यहां तक कि चूहों की वजह से इस देश के राष्ट्रीय पक्षी का भी अस्तित्व खतरे में आ गया है. यह देश और कोई नहीं बल्कि न्यूजीलैंड है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड का राष्ट्रीय पक्षी कीवी भी चूहों की वजह से खतरे में है. न्यूजीलैंड की सरकार ने चूहों को जड़ से खत्म करने का अभियान छेड़ दिया है. इसका कारण है कि चूहे की वजह से पूरा न्यूजीलैंड परेशान है. ये चूहे जंगल और खेतों से सारे अनाज और बेरी चट कर जा रहे हैं. यहां लोगों को और दूसरे जीवों से सामने पेट भरने की चुनौती खड़ी हो गई है.


सरकार अब इन चूहों से निजात पाने की तरकीब ढूंढ रही है और चूहों के खिलाफ जंग छेड़ दी है. सरकार का ऐलान है कि चूहा प्रजाति के समूल नाश का फैसला कर लिया गया है. देश की पहचान कीवी पक्षियों को बचाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 2050 तक देश को चूहों से पूरी तरह मुक्त करने का लक्ष्य तय किया गया है. कीवी पक्षी बहुत छोटे होते हैं और वे उड़ नहीं पाते हैं.


एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने इस बारे में एक कानून पास कर तीन प्रजातियों रैट्स, मस्टेलिड्स और पोसम को सबसे खतरनाक दुश्मन करार देते हुए 2050 तक उनके पूरे सफाये की बात कही थी. देश के नए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस अभियान में अचानक तेजी आ गई है. हालांकि कई विशेषज्ञ सरकार के इस लक्ष्य पर संदेह जता रहे हैं. उनका मानना है कि लाखों वर्ग किलोमीटर में फैले इलाके से चूहों को खत्म करना नामुमकिन है. लेकिन देखना है कि कितनी सफलता मिलती है.