FB पर BF के प्यार में पड़ी 67 साल की औरत, 7 साल में गंवा डाले 4 करोड़ रुपये; जानें कैसे बनाया उल्लू?
Kuala Lumpur Scam: 67 वर्षीय एक महिला ने सात सालों तक एक लव स्कैम का शिकार होते हुए 2.2 मिलियन रिंगगिट (लगभग 4.4 करोड़ रुपये) खो दिए. हैरानी की बात यह है कि महिला ने कभी भी अपने कथित पार्टनर से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं की थी.
Kuala Lumpur Love Scam: कुआलालंपुर की 67 वर्षीय एक महिला ने सात सालों तक एक लव स्कैम का शिकार होते हुए 2.2 मिलियन रिंगगिट (लगभग 4.4 करोड़ रुपये) खो दिए. हैरानी की बात यह है कि महिला ने कभी भी अपने कथित पार्टनर से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं की थी. इस मामले को लेकर मलेशिया के बुकित अमान कमर्शियल क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CCID) के डायरेक्टर व कमिश्नर रामली मोहम्मद यूसुफ ने 17 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी.
लव स्कैम का शिकार हुई महिला, फेसबुक पर हुई शुरुआत
इस धोखाधड़ी की शुरुआत अक्टूबर 2017 में हुई जब महिला ने फेसबुक पर एक व्यक्ति से संपर्क किया. यह व्यक्ति खुद को सिंगापुर में मेडिकल उपकरण खरीदने का काम करने वाला एक अमेरिकी व्यापारी बताता था. महिला ने उसे तुरंत विश्वास कर लिया. एक महीने तक ऑनलाइन बातचीत करने के बाद उस व्यक्ति ने मलेशिया जाने में फाइन्सेंस कठिनाई का सामना करने का बहाना बनाकर महिला से ट्रैवल फीस के लिए मदद मांगी. इस पर महिला ने 5,000 रिंगगिट (लगभग 1 लाख रुपये) का पहला बैंक ट्रांसफर किया.
धोखाधड़ी का सिलसिला बढ़ता गया
महिला ने बताया कि उसके बाद से धोखेबाज ने कई व्यक्तिगत और व्यवसायिक संकटों का हवाला देकर उसे पैसे भेजने के लिए मजबूर किया. महिला ने 306 बैंक ट्रांसफर किए और 50 अलग-अलग अकाउंट्स में कुल 2,210,692.60 रिंगगिट (लगभग 4.4 करोड़ रुपये) ट्रांसफर किए. इसमें वह पैसे भी शामिल थे जो उसने अपने दोस्तों और परिवार से उधार लिए थे.
कभी नहीं हुई मुलाकात, केवल फोन कॉल्स
महिला ने कभी भी धोखेबाज से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं की और न ही वीडियो कॉल पर बातचीत की. सारी बातचीत केवल फोन कॉल्स के माध्यम से होती थी, और धोखेबाज बार-बार किसी न किसी बहाने से सीधे संपर्क से बचता था. इस धोखाधड़ी का पर्दाफाश नवंबर में हुआ, जब महिला ने अपने एक दोस्त से इस बारे में बात की. उस दोस्त ने महिला को यह एहसास दिलाया कि वह धोखा खा चुकी है और उसका पैसा चोरी हो गया है. इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह
कमिश्नर रामली ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए लोगों से ऑनलाइन रिश्तों के मामले में सावधानी बरतने की अपील की, खासकर जब बात वित्तीय लेन-देन की हो. उन्होंने कहा, "यह मामला यह दिखाता है कि धोखेबाज किस तरह से लोगों का विश्वास जीतकर उनका शोषण करते हैं. हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए और किसी भी ऑनलाइन संबंध में पैसे भेजने से पहले पूरी जानकारी सुनिश्चित करनी चाहिए."