प्रताप नाईक, कोल्हापुर: राधानगरी जंगल में लगाए गए कैमरे में एक ऐसी तस्वीर कैद हुई है जो जंगली जीव-जंतुओं के विशेषज्ञों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है. यहां एक सांप दूसरे सांप को निगलता हुआ देखा गया है. वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हरिश कुलकर्णी के कैमरा में यह वीडियो कैद हुआ है. ग्रीन वाइन ( green vine snake) यह जहरीले सांप की एक प्रजाति है. हरे रंग पतला और लंबा ऐसा ग्रीन वाइन सांप पेड़ पर पाया जाता है. वीडियो में दिख रहा है कि एक ग्रीन वाइन सांप दूसरे सांप को निगल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि ग्रीन वाइन सांप स्ट्रिप्ड किलबैक (striped keelback) सांप को निगल रहा है. वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हरिश कुलकर्णी बताते हैं कि खाद्य सीरीज में सांप हमेशा भक्षक के रूप में दिखता है. यह इनकी सामान्य आदत है, लेकिन इस वीडियो में दिख रही घटना अनोखी है.



हरिश कुलकर्णी ने बताया कि किंग का एक-दूसरे को निगलना आम बात है, लेकिन ग्रीन वाइन सांपों का ऐसा करना दुर्लभ बात है. विशेषज्ञ वरद गिरी बताते हैं कि सांप समाज में कई धारणाएं हैं. जबकि लोगों की सांप के बारे में बेहद कम जानकारी होती है. सांप का भोजन मेंढक है ये सभी जानते हैं, लेकिन ये कम लोगों को पता है कि एक सांप का भोजन दूसरा सांप भी होता है. 


उन्होंने बताया कि पेड़ पर रहने वाला ग्रीन वाइन सांप छोटे पक्षियों को भी खाता है. ग्रीन वाइन सांपने दुसरे सांप को खाता है, लेकिन उसने स्ट्रिप्ड किलबैक को निगल लिया यह पहली बार देखने को मिला है. 


मालूम हो कि ग्रीन वाइन सांप का शरीर पत्तों की तरह होता है. इसे कॉमन वाइन स्नैक भी कहा जाता है. यह सामान्य तौर पर भारत, श्रीलंका, इंडोनेशिया में पाया जाता है. यह पतला होता है. छोटे पक्षी, मेंढक और चूहे के बच्चों को यह शिकार बनाता है.