Optical Illusion Challenge: सोशल मीडिया पर इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरें छाए हुए हैं और जब इन्हें हल करने की बात आती है तो लोग अपना सिर खुजलाते हैं. अपने दिमाग को थोड़ी कसरत देकर रोजाना ऑप्टिकल इल्यूजन का अभ्यास करना चाहिए. ऑप्टिकल इल्यूजन मानव मस्तिष्क को काफी प्रभावित करता है. आप अपनी ऑब्जर्वेशन स्किल को रोजाना टेस्ट कर सकते हैं. इस ऑप्टिकल इल्यूजन के जरिए खुद टेस्ट करें और 16 सेकंड के भीतर एक छिपे हुए जीव का पता लगाएं. अगर आपको लगता है कि इमेज में कोई जीव नहीं छिपा हुआ है, तो गहराई से देखें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या आपको पानी में जीव तैरता हुआ दिखा?


जैसा कि आप इस ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर में देख सकते हैं कि एक गंदे पानी में कई सारी चीजें मौजूद हैं, जिससे यह पता नहीं लग पा रहा है कि आखिर असल में वह जीव कहां पर है. बता दें कि यह एक सैलामैंडर है, जो उभयचरों की लगभग 500 प्रजातियों का एक सामान्य नाम है. इन्हें आम तौर पर इनके पतले शरीर, छोटी नाक और लंबी पूंछ, इन छिपकली-जैसी विशेषताओं से पहचाना जाता है. पानी के भीतर इन्हें आसानी से नहीं देखा जा सकता. सैलामैंडर ज्यादातर लोगों को आसानी से दिखाई नहीं देता है, लेकिन अगर आप इसे ढूंढ लेते हैं तो आपकी आंखें निश्चित रूप से तेज हैं और आप एक ऑप्टिकल इल्यूजन जीनियस हैं.


सिर्फ 16 सेकेंड के भीतर खोजने का चैलेंज


अगर आप सैलामैंडर नहीं देख पा रहे तो चिंता न करें, हम यहां आपकी मदद करने के लिए हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन में गोता लगाएं और इस तरह के और ऑब्जेक्ट को खोजने की कोशिश करें. आपको तस्वीर के बाएं ओर देखना चाहिए. जीव को खोजना आसान काम नहीं है, क्योंकि वह जीव तस्वीर में बिल्कुल मिल-जुल गया है. अगर आपको 16 सेकेंड के भीतर जीव नहीं दिखाई दिया तो चलिए हम आपको बताते हैं. 



पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं