Optical Illusion: फल के बीच में छिपे `दिल` को ढूंढने में याद आ जाएगी नानी! 99% लोग हुए फेल
Test Your Brain: आज हम आपका दिमाग टेस्ट करने के लिए एक बेहतरीन ऑप्टिकल इल्यूजन लेकर आए हैं. इसे सॉल्व करने के लिए आपको अपने दिमाग की बत्ती जलानी पड़ेगी.
Viral Puzzle Game: आजकल सोशल मीडिया पर कई तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन वायरल होते रहते हैं. इन ऑप्टिकल इल्यूजन की मदद से आप अपने दिमाग का टेस्ट कर सकते हैं. वहीं, कुछ ऑप्टिकल इल्यूजन्स आपकी पर्सनैलिटी टेस्ट करते हैं. आज हम आपके लिए ऐसा ही सिर घूमाने वाला ऑप्टिकल इन्यूजन लेकर आए हैं. अगर आप इसे पास कर कर लेते हैं, तो समझिए आपका दिमाग काफी शार्प है.
तस्वीर में दिल को खोजना है
इस ऑप्टिकल इन्यूजन में एवोकैडो से भरी हुई तस्वीर है. इस तस्वीर में आपको 'दिल' खोजना है. जी हां, एवोकैडो के बीच में कहीं दिल छिपा हुआ है. आपको अपने दिमाग की बत्ती जलानी है और उस दिल को ढूंढ कर ये टास्क पूरा करना है. जो ये काम 5 सेकंड में पूरा कर लेगा वो कहलाएगा जीनियस.
आसान नहीं है टास्क पूरा करना
इस तस्वीर में ढेर सारे एवोकैडो हैं. ये सभी एवोकैडो बीच से कटे हुए हैं. कुछ के बीच में खाली जगह भी है. वहीं, कुछ एवोगैडो में लाल बीज दिखाई दे रहा है. इन्हीं सबके बीच में कहीं एक दिल छिपा हुआ है. आपको बस उस दिल को ढूंढना है. आपको बता दें कि ये काम आसान नहीं होगा. लेकिन अगर आप अपनी नजर और दिमाग का सही इस्तेमाल करेंगे तो इसे आसानी से खोज पाएंगे.
ये रहा आपका उत्तर
अगर आपने इस तस्वीर में दिल खोज लिया है तो आप जीनियस हैं. लेकिन अगर आप अभी तक उसे ढूंढ रहे हैं, तो आपका काम आसान कर देते हैं. दरअसल, कटे हुए एवोकाडो के बीच का बीज दिल के आकार का दिखाई देगा जो तस्वीर में केवल एक ही है. इसे देखने के लिए अपनी नजर को तस्वीर के निचले हिस्से में बाईं तरफ घुमाएं. यहां आपको लाल रंग के बीज दिखेगा जो दिल के आकार का है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर