Pakistani men smoking cigarette outside plane: पाकिस्तान के लोग अक्सर अपनी अजीबोगरीब हरकतों के लिए सुर्खियों में रहते हैं, और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. यह देश, जहां महंगाई और तंगी का सामना लोग कर रहे हैं, वहां के लोग न तो अपनी व्यक्तिगत चिंता करते हैं और न ही देश के संसाधनों के बारे में सोचते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पाकिस्तान के नागरिक एक ऐसी हरकत करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की हो. यह वीडियो दिखाता है कि लोग अपनी स्थिति और संसाधनों की गंभीरता को न समझते हुए, कुछ ऐसा कर रहे हैं. जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं.  वायरल हो रहे इस वीडियो में एक विमान उड़ने के लिए तैयार खड़ा है, लेकिन लोग विमान के ठीक बाहर सीढ़ियों पर आराम से बैठकर सिगरेट फूंकते नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि ये लोग बिल्कुल उसी तरीके से बैठकर सिगरेट पी रहे हैं, जैसे अपने गांवों में लोग बैठकर बीड़ी या सिगरेट पीते हैं. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो गया है. 


फ्लाइट के बार सिगरेट फूंकते पाकिस्तानी


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्लेन एयरपोर्ट पर खड़ा है और उसकी उड़ान की तैयारी हो रही है. प्लेन के दरवाजे पर सीढ़ियां लगी हैं, जिनसे यात्री चढ़ते-उतरते नजर आ रहे हैं. वहीं, बाहर कुछ लोग एक ही सिगरेट को चार-पांच लोग मिलकर एक साथ पीते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोग तो एक-एक कश लेकर अंदर जाने की तैयारी कर रहे हैं. जबकि कुछ लोग वहां बैठकर सिगरेट पी रहे है. जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए. 


 



वीडियो देखकर यूजर कर रहे मजेदार कमेंट 


वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर  legrandbazar2024 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया. वीडियो को अब तक 25 लाख 71 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 17 हजार से ज्यादा लोग लाइक किए. जबकि 16 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को शेयर भी किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.  एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "इतना बड़ा बेवकूफी कौन करता है भाई." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ईंधन का टैंक बगल में ही है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये तो नया स्मोकिंग जोन है."