viral video: देश में कई छिपी हुई प्रतिभाएं हैं, जिन्हें सही मंच मिलने पर वे अपनी कला का प्रदर्शन कर सकते हैं. सोशल मीडिया ने ऐसे कई लोगों को पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. हाल ही एक पानीपुरी बेचने वाला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.  जिसमें वह “ओगी एंड द कॉकरोच” की आवाज में अपने पानीपूरी के बारे में बताता है. जिसे सुन कर लोग खूसी से झूम जाते हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला 


वायरल हो रहे इस वीडियो में, पानी पूरी बेचने वाला एक छोटी गली में चलते हुए नजर आ रहा है. वह “ओगी एंड द कॉकरोच” के पात्र ओगी की नकल करते हुए कहता है, “ऐ भैया! गोलगप्पे वो भी मसालेदार” इसके बाद, वह ओगी के भाई जैक की नकल करते हुए बोलता है, “ओए मुन्ना! सभी खाएंगे तभी तो अपना धंधा बढ़ेगा ना”. उसका आवाज सुनकर बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी उसकी ओर आकर्षित हो जाते हैं. वह न केवल ओगी की आवाज में बात करता है, बल्कि सनी देओल, शक्ति कपूर, सैफ अली खान और नाना पाटेकर जैसे कई फिल्मी सितारों की आवाज की भी नकल करता है.


ये भी पढ़ें: इंडिया में लड़के ज्यादा करते हैं फ्लर्ट... जब एक ऑस्ट्रेलियाई लड़की ने बताया अपना मजेदार एक्सपीरियंस
 



लोग क्यों उसे स्टार गोलगप्पे बुलाते हैं


पानीपूरी बेचनेवाला का यह टैलेंट देखकर लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं कुछ लोग उसे “ओगी पानी पुरी वाला” कह रहे हैं, तो कुछ उसे “स्टार गोलगप्पे वाला” कहकर बुला रहे हैं. इस तरह के अनोखे और मनोरंजक अंदाज से वे न केवल अपने ग्राहकों का ध्यान खींच रहा है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपनी पहचान बना रहा है. लोग उसकी मेहनत और टैलेंट की सराहना कर रहे हैं और उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.3


 



 


वीडियो देख लोग दे रहे हैं प्रतिक्रिया 


वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @jitender_dubbing_artist07 नाम के यूजर ने शेयर किया. वीडियो को अब तक 54 लाख 70 हजार  से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 3 लाख 10 हजार से ज्यादा लोग ने इसे लाइक भी किया. वायरल वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "भाई आप को तो मुम्बई जाना चाहिए".  एक अन्य यूजर ने लिखा, "जितना मजेदार बोलते हैं, उतना मजेदार पानीपूरी है क्या".


ये भी पढ़ें: मिलिए झगड़ालू दीदी से, लड़ती हैं तो गाना गाकर, खाती हैं तो सिंगिंस से... खुद देख लें Video