Class Group Family Romance: एक कहावत है कि प्यार और युद्ध में सब जायज है. ऐसी ही एक घटना चीन के हेनान प्रांत से सामने आई है. यहां बच्चों की क्लास के एक चैट ग्रुप में मिले दो मैरिड कपल अपने-अपने परिवारों को छोड़कर भाग गए. इन दोनों की पहचान झांग और वेन के रूप में हुई है. दोनों के पहले से ही अपने-अपने परिवार थे; झांग के चार बच्चे थे जबकि वेन के दो बच्चे थे. दोनों एक दूसरे के साथ भाग गए. यह सब तब हुआ जब दोनों बच्चों के होम वर्क के सिलसिले में बातचीत करते रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीचर का चैट ग्रुप 


असल में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह सब तब हुआ जब क्लास ग्रुप में बातचीत के दौरान, दोनों ने एक-दूसरे से संपर्क किया और धीरे-धीरे उनके बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. ये चैट ग्रुप टीचर की तरफ से दिए जाने वाले होमवर्क और बच्चों की पढ़ाई पर नजर रखने के लिए बनाया गया था. इस बातचीत के दौरान वेन ने झांग के प्रति विशेष लगाव दिखाया. जिससे झांग को वह अपनापन महसूस हुआ.


पांच साल तक साथ रहे


इनकी कहानी सोशल मीडिया पर सामने आई है. वे दोनों काफी समय पहले ही अपने घर से भाग गए थे. झांग ने बताया कि वह अपने पति के हाथों घरेलू हिंसा का शिकार होती रहती थी, जिससे उसका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ. एक बार पति से पिटाई के बाद झांग ने वेन को भागकर नई जिंदगी शुरू करने का सुझाव दिया. इसके बाद, बिना तलाक लिए वेन झांग के साथ 680 किलोमीटर दूर तियानजिन शहर में जाकर बस गया, जहां दोनों पांच साल तक साथ रहे.


फिर कहां फंस गया मामला


तियानजिन में साथ रहते हुए झांग गर्भवती हो गई और इस पर वेन तलाक के लिए अपने घर वापस लौटा. उसके बाद, झांग ने भी अपने पति से तलाक ले लिया. हालांकि यह क्लियर नहीं है कि इन सालों में दोनों ने अपने परिवारों से कोई संपर्क रखा है या नहीं रखा है. मई 24 को दोनों हेनान वापस लौटे और पुलिस को अपने रिश्ते के बारे में सूचित किया.


रिपोर्ट के मुताबिक वे अपने बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र और पहचान के कागजों को लेकर कानूनी समस्याओं के कारण आत्मसमर्पण के लिए मजबूर हुए. अदालत ने उन्हें द्विविवाह का दोषी ठहराया और चार महीने की सजा सुनाई, जिसमें झांग की सजा को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया गया ताकि वह अपने बच्चे की देखभाल कर सके.