World`s Largest Cave: Vietnam में है दुनिया की सबसे विशालकाय गुफा, इसके बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप
प्राचीन काल से ही गुफाएं (Cave) आकर्षण का केंद्र रही हैं. आपने भी कई छोटी-बड़ी गुफाएं देखी होंगी, लेकिन दुनिया में एक अनोखी गुफा (Weird Cave) है, जिसके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. यह गुफा इतनी बड़ी है कि इसमें 8-10 मंजिला नहीं बल्कि 40 मंजिला इमारत बनाई जा सकती है. जानिए वियतनाम (Vietnam) में स्थित हैंग सन डूंग गुफा (Hang Son Doong Cave) से जुड़े राज.
मध्य वियतनाम में है सन डूंग गुफा
यह अनोखी गुफा मध्य वियतनाम (Central Vietnam) के जंगलों में है. इस गुफा को ‘हैंग सन डूंग’ (Hang Son Doong) नाम से जाना जाता है. सन डूंग गुफा जंगलों के बीचोबीच स्थित है. इस रहस्यमयी गुफा को 8 साल पहले जनता के लिए खोला गया था. माना जाता है कि यह गुफा लाखों साल पुरानी है. साथ ही सन डूंग गुफा इतनी बड़ी है (World's Largest Cave) कि इसमें 40 मंजिला इमारत बनाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें- हैरान कर देगा WWE की इस रेसलर का वीडियो, रस्सी की जगह अपनी चोटी से करती हैं Skipping
150 गुफाओं से मिलकर बनी है सन डूंग गुफा
हैंग सन डूंग गुफा (Hang Son Doong Cave) में 150 गुफाएं हैं. इस अद्भुत गुफा की कुल लंबाई 9 किलोमीटर है. सन डूंग गुफा को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस गुफा का अपना इको सिस्टम (Eco System) और पैटर्न (Pattern) है, जो बाहर की दुनिया से अलग है.
सन डूंग गुफा में हैं उड़ने वाली लोमड़ियां
हैंग सन डूंग गुफा (Hang Son Doong Cave) को 8 साल पहले पर्यटकों (Tourist) के लिए खोला गया था. इस गुफा में उड़ने वाली लोमड़ियां (Flying Foxes) रहती हैं, जिनसे पर्यटकों को सावधान रहना पड़ता है.
1991 में खोजी गई सन डूंग गुफा
हैंग सन डूंग गुफा (Hang Son Doong Cave) को आज से 29 साल पहले एक स्थानीय निवासी हो खान (Ho Khanh) द्वारा खोजा गया था. साल 1991 में हो खान चूना पत्थर की चट्टान को तोड़ रहा था, तभी अचानक उन्हें ठोकर लगी और एक नदी की आवाज सुनाई दी.
ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने लगाया सन डूंग का पता
18 साल बाद हो खान (Ho Khanh) ब्रिटिश शोधकर्ताओं (British Researchers) की एक टीम के साथ गुफा (Cave) वाली जगह पर पहुंचे. शोधकर्ताओं ने उन्हें बताया कि यह दुनिया की सबसे बड़ी (World's Largest Cave) गुफा है.
गुफा में बनाई जा सकती है 40 मंजिला इमारत
ऑक्सालिस ट्रैवल कंपनी (Oxalis Travel Company) द्वारा इस गुफा (Cave) का संचालन किया जाता है. उनके मुताबिक, हैंग सन डूंग (Hang Son Doong) दुनिया की सबसे बड़ी गुफा (World's Largest Cave) है. यह गुफा इतनी विशाल है कि इसमें 40 मंजिला इमारत बनाई जा सकती है.