Human Satan: नाक-कान कटवाई, चेहरे का ऐसा हुलिया बनाकर बन गया शैतान; देखें Photos

Extreme Body Modification: कुछ लोगों को टैटू करवाने का शौक होता है तो कुछ लोग इसी प्रोफेशन में अपना करियर बनाना चाहते हैं. वहीं, कुछ ऐसे अजीबोगरीब लोग हैं जिन्होंने अपनी पूरे शरीर में ही टैटू करवा लिया है. एक शख्स, जो अपने शरीर में अजीबोगरीब बदलाव कराने में रुचि रखता है. शख्स ने अपने शरीर पर न सिर्फ दर्जनों टैटू करवा रखें हैं, बल्कि कान व नाक में भी बदलाव करवाया है. उसका कहना है कि ऐसा उसने इसलिए किया, क्योंकि कोविड-19 की वजह से फेस मास्क लगाने का दौर अब खत्म हो गया है.

1/5

टैटू की वजह से दिया गया अनोखा नाम

मिशेल फारो प्राडो (Michel Faro Praddo) नाम ने यह अनोखा काम किया है. प्राडो को 'डेविल' निकनेम भी दिया गया है. इतना ही नहीं, यहां तक कि अब लोग इस शख्स को 'मानव शैतान' (Human Satan) बुलाने लगे हैं.

2/5

शरीर के लगभग 85 प्रतिशत हिस्से टैटू से ढके हुए

प्राडो की शरीर के लगभग 85 प्रतिशत हिस्से टैटू से ढके हुए हैं. अपने शरीर में बदलाव के लिए वह 60 से अधिक प्रोसीजर से गुजरे. उन्होंने अपनी एक उनकी अंगुली भी कटवाई, ताकि उनका हाथ 'एलियन' की तरह दिखाई दे.

3/5

नाक के ऊपरी हिस्से को भी निकलवा

लैडबाइबल के अनुसार, प्राडो ने अपने सिर पर सर्जरी के जरिए सींग भी लगवाया है. इतना ही नहीं, उसने अपनी नाभि को भी हटवा दिया और अपने नाक के ऊपरी हिस्से को भी निकलवा दिया.

4/5

मानव शैतान के रूप में भी जाना जाता है

नई जानकारी यह है कि प्राडो अब अपने कान को भी काटने जा रहे हैं. इस बात पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में बयान दिया कि अब उन्हें फेस मास्क रखने की आवश्यकता नहीं होगी. ब्राजील के शहर प्रिया ग्रांडे में रहने वाले प्राडो को इंटरनेट पर 'डायबाओ' के नाम से जाना जाता है, जिसका अर्थ है शैतान; लेकिन मीडिया में उन्हें 'मानव शैतान' (Human Satan) कहा जाता है.

5/5

पत्नी को भी टैटू ट्रांसफॉर्मेशन है पसंद

वह अपनी पत्नी कैरल के साथ रहता है, जो खुद टैटू ट्रांसफॉर्मेशन में रुचि रखती है. इतना ही नहीं, उनका भी निकनेम 'मुल्हेर डेमोनिया' (Mulher Demonia) और 'दानव महिला' रखा गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link