PHOTOS: `आलू` के अंदर रहते हैं यहां के लोग, देखिये `Potato House` के भीतर का अद्भुत नजारा

आज हम आपको ऐसे ही एक होटल (Hotel) के बारे में बता रहे हैं जिसे देख कर आपकी आंखे फटी रह जाएंगी. तस्वीरों में देखिये कि किस तरह आलू के भीतर लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है.

1/6

400 एकड़ के मैदान के बीच अद्भुत होटल

अमेरिका के साउथ बोइस आयडाहो नाम की जगह में करीब 400 एकड़ के मैदान के बीचों बीच यह अद्भुत होटल बना है. इसे बाहर से देखने पर यह एक बड़ा सा आलू दिखाई देता है. हालांकि ये आलू नहीं बल्कि आलू जैसे दिखने वाला एक होटल है.

2/6

बेड से लेकर टॉयलेट तक सबकुछ है मौजूद

इस होटल में बेड से लेकर टॉयलेट तक सबकुछ मौजूद है. अमेरीकी राज्य आयडाहो आलू उत्पादन के लिए पूरे अमेरिका में मशहूर है. इस होटल का आउटसाइड नजारा जितना आकर्षित है उतना ही अद्भुत अंदर का नजारा है. 

 

3/6

होटल का नाम आयडाहो पोटेटो होटल है

इस होटल का नाम 'आयडाहो पोटेटो' होटल है. जैसे ही आप इस आलूनुमा होटल में जाएंगे वहां का नजारा आपको देखते ही बनेगा. इसमें दो लोगों के रूकने के लिए सभी तरह की उत्तम व्यवस्थाएं की गई हैं. 

4/6

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

अपने खास बनावट को लेकर इस होटल की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं. अब तक कई लाख लोग इसे शेयर कर चुके हैं. सभी को देख कर आश्चर्य हो रहा है है कि आलू के भीतर रहना कैसा होगा.

5/6

यहां ठहरना सबके बस की बात नहीं

आलू (Potato) की तरह दिखने वाले इस होटल में रुकने की कीमत बहुत ज्यादा है. इस होटल में एक दिन का किराया 200 डॉलर है. लेकिन, कुछ हट के करने वालों के लिए ये बहुत ही अच्छी जगह है. 

6/6

आलू के प्रतीक वाला होटल

दरअसल, आयडाहो की जलवायु आलू की खेती के लिए अनुकूल है. यहां पर आलू की खेती और उपज बाकी की जगहों से काफी बेहतर होती है. इस कारण यहां का प्रतिक बनाते हुए इस होटल का निर्माण किया गया है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link