दुनिया के वो 5 जानवर जो नहीं पीते है पानी, नंबर 3 वाला कर देगा हैरान

Animals Survive Without Water: दुनिया में बहुत सारी ऐसी चीजे जिसकों जानकर हम हैरान हो जाते है. यहां हम आपको बता रहे ऐसे 5 जानवरों के बारे में जो सबसे कम पानी पीते है.

1/5

कंगारू चूहा

उत्तरी अमेरिका में पाएं जाने वाले ये कंगारू चूहा बिना पानी पिएं रहना जीवित रह सकता है. ये चूहा अपने खाने से पानी की कमी पूरी कर लेते है.

 

2/5

थॉर्नी डेविल छिपकली

ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली थॉर्नी डेविल छिपकली अपने शरीर के खास बनावट के लिए जानी जाती है. ये अपने शरीर के अंदर ही पानी की कमी पूरी कर लेती जिसके कारण इसे पानी पीने जरूरत नहीं पड़ती है.

 

3/5

फेनिक लोमड़ी

लोमड़ी एक तरह की लोमड़ी की प्रजाति है जो बिना पानी पिएं जीवित रह सकते है. ये अपने खाने से ही पानी की कमी को दूर कर लेते है.

 

4/5

कोआला भालू

ऑस्ट्रेलिया में पाएं जाने वाले कोआला भालू भी बिना पानी पिएं जिंदा रहते है. ये पानी की कमी अपने खाने से ही पूरा कर लेते है.

 

5/5

ऊंट

रेगिस्तान का जहाज कहें जाने वाला ऊंट अपने गले में पानी में इकट्ठा कर लेते है. ऊंट 15 दिन तक बिना पानी के रह सकते हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link