Viral News: महिलाओं के चेहरे पर पड़ी झुर्रियां तो लाखों खर्च करके यूं दिखने लगीं खूबसूरत, Before-After फोटो देखकर रह जाएंगे दंग

Viral News: सुंदर दिखने के लिए महिलाएं कॉस्‍मेटिक सर्जरी (Cosmetic Surgery) पर लाखों रुपये खर्च कर रही हैं. हालांकि इसे लेकर लगातार बहस चलती रहती है कि सर्जरी (Surgery), फिलर (Filler) का इस्‍तेमाल सही है या गलत. एक तरफ लोग इनके साइड इफेक्‍ट्स गिना रहे हैं तो वहीं कुछ महिलाएं इसे अपने कॉन्फिडेंस (Confidence) के लिए जरूरी मानती हैं. द सन की रिपोर्ट में उन महिलाओं के Before-After फोटो, कॉस्‍मेटिक ट्रीटमेंट पर आया खर्च और उनके अनुभव शेयर किए गए हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 14 Oct 2021-12:46 pm,
1/5

आई लिफ्ट पर खर्चे 6 लाख रुपये

पेशे से लेखक 44 साल की सारा ब्लेक ने अपनी आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए £6,000 (6 लाख रुपये से ज्‍यादा) खर्च कर दिए. सारा कहती हैं, 'मुझे आई लिफ्ट (Eye Lift) कराने का फैसला लेना ही पड़ा क्‍योंकि मैं बढ़ती उम्र के बारे में सोच भी लूं तो मुझे पैनिक अटैक आने लगते हैं. मैं जवान दिखना चाहती हूं. आंखों में पड़ी झुर्रियों के कारण मैं ठीक से आईशैडो भी नहीं लगा पाती थी. मैं अपनी सर्जरी से खुश हूं. हालांकि, अब भी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया से डरती हूं.' 

2/5

बूब जॉब पर खर्च किए साढे़ 3 लाख

सिक्‍योरिटी वर्कर के तौर पर 35 वर्षीय निकोला टर्नर एक बेटी की मां हैं. आकर्षक फिगर पाने के लिए वे बूब जॉब (Boob Job) करा चुकी हैं. इसके लिए उन्‍होंने £3,500 (साढ़े 3 लाख रुपये) खर्च किए. वो कहती हैं, 'मैं खुश हूं कि अब मैं लो-कट टॉप पहन पाती हूं और उनमें खूबसूरत भी दिखती हूं. मैंने इसके लिए अपनी ज्‍वैलरी बेच दी थी. मेरे लिए गहनों से ज्‍यादा ब्रेस्‍ट्स का खूबसूरत दिखना ज्‍यादा अहम है.' 

3/5

साढ़े 5 लाख रुपये देकर नाक ठीक कराई

33 साल की मार्केटिंग और माइंडसेट कोच जेड डोवर को अपनी नाक पसंद नहीं थी. यहां तक कि इसके लिए उन्‍हें कई बार शर्मिंदा भी होना पड़ा. आखिरकार उन्‍होंने £5,500 (साढ़े 5 लाख रुपये) देकर अपनी नाक को खूबसूरत करवाया. जेड कहती हैं, 'स्कूल में मेरी नाक को लेकर मुझ पर ऐसे कमेंट किए गए, जिसने मेरा सेल्‍फ रिस्‍पेक्‍ट खत्‍म कर दिया. अब मैं बहुत कॉन्फिडेंट महसूस करती हूं. इसका फायदा मुझे अपनी नौकरी में भी हुआ है.' 

4/5

पूरा शरीर ही बदलवा दिया

34 साल की डोना लैम्बर्ट ने तो सुंदर दिखने के लिए फुल बॉडी ट्रांसफर्मेशन ही करा लिया. 2 बच्‍चों की मां ने इस काम में £12,500 (करीब 13 लाख रुपये) खर्च किए. डोना बताती हैं, 'मैंने मम्‍मी मेकओवर (Mummy Makeover) कराया. इसमें बूब जॉब, बॉडी लिफ्टिंग, पेट अंदर कराना आदि शामिल है. इस काम के लिए मैं तुर्की गई थी. क्‍योंकि ब्रिटेन में इस पर करीब £12,500 (20 लाख रुपये से ज्‍यादा) का खर्च आता. मैं सालों से अपने शरीर को लेकर दुखी थी. मैं अपने शरीर को बिल्‍कुल पसंद नहीं करती थी. सर्जरी में बहुत खून बहा लेकिन मैं अपने शरीर से खुश हूं.' 

5/5

दिए ये तर्क

कॉस्‍मेटिक सर्जरी कराने वाली इन महिलाओं ने तर्क दिए कि वे कई सालों से ऐसे शरीर के साथ जी रही थीं, जो उन्‍हें पसंद नहीं था. वे ना तो अपनी पसंद के कपड़े पहन पाती थीं और ना ही खुलकर जी पाती थीं. अब उनका कॉन्फिडेंस बढ़ गया है और वो सब कर पा रही हैं, जो वे करना चाहती हैं. 

(सभी फोटो: द सन) 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link