Viral Photos: जंगली भालू के साथ रहती है खूबसूरत लड़की, कार और नाव में घूमते हैं साथ

रशिया (Russian Athlete) की रहने वाली एथलीट वेरोनिका डिचका (Veronika Dichka) इन दिनों सुर्खियों में हैं (Viral News). वे एक जंगली भालू (Wild Bear) के साथ जिंदगी के खुशनुमा पलों का आनंद ले रही हैं. वेरोनिका की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram Trending Photos) पर गजब वायरल हो रही हैं (Viral Photos). हर कोई उनका यह अंदाज देखकर काफी हैरान है,

दीपाली पोरवाल Sep 01, 2021, 17:32 PM IST
1/5

जंगली भालू के साथ रहती हैं वेरोनिका

आमतौर पर लोग कुत्ता या बिल्ली पालते हैं. कुछ लोगों को गाय, भैंस, बकरी या घोड़ा पालने का भी शौक होता है. लेकिन रशिया (Russia) की रहने वाली वेरोनिका डिचका (Veronika Dichka) का शौक सबसे अलग है. उन्होंने आर्ची (Veronika Dichka Archie) नाम का एक जंगली भालू (Wild Bear) पाला हुआ है.

2/5

भालू के साथ ड्राइव पर जाती हैं वेरोनिका

वेरोनिका डिचका (Veronika Dichka Instagram) जंगली भालू (Wild Bear Archie) यानी अपने आर्ची के साथ कार में लॉन्ग ड्राइव पर जाती हैं. वेरोनिका कार चलाती हैं और आर्ची आगे बैठकर उन्हें कंपनी देते हैं. दोनों की जोड़ी देखकर लोग घबरा जाते हैं.

3/5

फोटोशूट में नजर आई खास बॉन्डिंग

वेरोनिका डिचका (Veronika Dichka Archie) आर्ची को अपना अच्छा दोस्त और बेटा मानती हैं. उनका कहना है कि आर्ची उन्हें मां की तरह ट्रीट करता है. वह हमेशा उनके साथ रहता है और कभी किसी चीज से डर लगने पर उनके पीछे छिप जाता है.

4/5

साथ में करते हैं नाव की सवारी

वेरोनिका अपने भालू को एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ती हैं. वेरोनिका और आर्ची (Veronika Dichka Archie) साथ में नाव पर भी घूमते हैं. इससे इनका रिश्ता (Relationship) गहरा होता जा रहा है.

5/5

कैसे हुई वेरोनिका और आर्ची की मुलाकात

वेरोनिका और आर्ची की मुलाकात (How Veronika Met Archie) साल 2019 में हुई थी. वेरोनिका ने एक सफारी पार्क (Safari Park) में भालू की जान बचाई थी. तब से ही दोनों को एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना अच्छा लगने लगा.

फोटो साभार- इंस्टाग्राम/ Veronika Dichka

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link