Weird Photos: कभी नहीं देखा होगा खाना सर्व करने का ऐसा स्टाइल, हैरान कर देंगी ये Viral Photos

सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर `वी वॉन्ट प्लेट्स` (We Want Plates) नाम से एक अकाउंट है. इस पर खाना सर्व करने की अजीबोगरीब स्टाइल्स शेयर की जाती हैं. इन तस्वीरों (Weird Photos) को देखकर आप न सिर्फ हैरान रह जाएंगे, बल्कि अगर आपके सामने इस तरह से खाना शेयर कर दिया गया तो शायद खाने से भी हिचकिचाने लगेंगे. यहां प्लेट्स के बजाय दूसरी चीजों पर खाना सर्व किया जाता है. देखिए फूड स्टाइलिंग (Food Styling Photos) की गजब वायरल फोटोज (Viral Photos).

दीपाली पोरवाल May 26, 2021, 11:36 AM IST
1/7

खाना सर्व करने का सबसे अनोखा तरीका

कुछ रेस्त्रां (Restaurant) में गेस्ट्स को अट्रैक्ट करने के लिए मेन्यू (Food Menu) और फूड स्टाइलिंग (Food Styling Ways) के तरीकों पर बहुत जोर दिया जाता है. इनके यहां सब कुछ बहुत यूनीक होता है और उसे देखकर कोई भी हैरान हो सकता है. 'वी वॉन्ट प्लेट्स' (We Want Plates) ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर फूड सर्विंग स्टाइल (Food Serving Style) की ऐसी ही फोटोज (Weird Photos) शेयर की गई हैं, जिन्हें देखकर आपकी भूख बढ़ भी सकती है और मिट भी सकती है.

2/7

मॉडल एरोप्लेन में सर्व किया खाना

अभी तक आपने एरोप्लेन में बैठकर जरूर खाना खाया होगा लेकिन क्या कभी प्लेट के बजाय खिलौने के एरोप्लेन (Food Served In Model Aeroplane) में खाना खाया है?

3/7

फोन के केस में सर्व हुए स्नैक्स

इस रेस्त्रां में आई फोन के केस यानी बॉक्स (iPhone Box) में स्नैक्स सर्व किए जाते हैं. है न फूड सर्विंग का बेहद अजीबोगरीब स्टाइल (Food Served In iPhone Case)?

4/7

जूतों में सर्व हुए फ्राइज

आमतौर पर लोग खाने-पीने की चीजों को जूते-चप्पलों से दूर रखते हैं. लेकिन अगर आप कहीं जाएं और वहां जूते में ही फ्राइज सर्व हों तो (Food Served In Shoes)? इस अजीबोगरीब फोटो (Weird Photo) को देखकर आप चौंक जाएंगे.

5/7

शॉपिंग बास्केट में सर्व हुई कॉफी

मॉल्स में शॉपिंग करते समय पहियों वाली एक बास्केट दे दी जाती है, जिससे आप शॉपिंग का लुत्फ ले सकें. लेकिन यहां तो कॉफी ही मिनिएचर शॉपिंग बास्केट में सर्व कर दी गई (Coffee Served In Miniature Shopping Basket). है न आउट ऑफ द बॉक्स आइडिया (Out Of The Box Idea)?

6/7

सैनिटरी पैड्स पर आए डेजर्ट

जापान के एक रेस्त्रां में सैनिटरी पैड्स पर डेजर्ट सर्व किए जाते हैं (Desserts Served On Sanitary Pads). आमतौर पर तो हम लोग इस तरह से खाने-पीने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकते हैं.

7/7

कुर्सी पर खाना सर्व करने का अनोखा तरीका

रेस्त्रां या कैफे में सभी लोग कुर्सी या सोफा पर बैठकर खाना खाते हैं लेकिन इस रेस्त्रां में तो कुर्सी पर ही खाना सर्व किया जाता है. वहीं, दूसरे रेस्त्रां में डेस्क ऑर्गनाइजर में खाने की चीजें सर्व की गई हैं (Food Served On Chair and Desk Organizer).

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link