Policeman Without Helmet Video: कानून और संविधान सबके लिए बराबर होते हैं. हालांकि कई लोग अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नियम और कानून नहीं मानते हैं. आपने अक्सर पुलिसकर्मियों को बिना हेलमेट के बाइक चलाते देखा होगा. वहीं दूसरी तरफ अगर कोई आम आदमी बिना हेलमेट निकल जाए तो उसका चालान कट जाता है. इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.


बिना हेलमेट बाइक चला रहा था पुलिसकर्मी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पुलिकर्मी बिना हेलमेट पहने बाइक चलाता दिख रहा है. यह पुलिसकर्मी बहुत ही शान से बिना हेलमेट बाइक चला रहा था, लेकिन उसे क्या पता था कि ऐसा करने पर लेने के देने पड़ जाएंगे. उसकी यह हरकत एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने देख ली, जो सीनियर अधिकारी को पसंद नहीं आई. 


इसके बाद सीनियर अधिकारी ने जो किया, वह जानकर आप भी सलाम किए बिना नहीं रह पाएंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है. आप देख सकते हैं कि सीनियर पुलिस अधिकारी यातायात से जुड़े नियम-कानून सुनिश्चित कराने के लिए अपनी टीम के साथ सड़क पर निकले थे. इसी दौरान उन्हें एक पुलिसकर्मी देखने को मिला, जो बिना हेलमेट बाइक चला रहा था. पुलिसकर्मी को बिना हेलमेट देखकर सीनियर अधिकारी बुरी तरह से भड़क गए. देखें वीडियो- 


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by (@giedde)


बिना हेलमेट देखकर भड़के सीनियर अधिकारी


वीडियो में देखा जा सकता है कि सीनियर अधिकारी ने उस पुलिसकर्मी को लताड़ लगाते हुए पूछा कि हेलमेट क्यों नहीं पहना है? सिर्फ यही नहीं सीनियर अधिकारी उस पुलिसकर्मी के कंधे पर गमछा देखकर और बुरी तरह भड़क गए. इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मी को फटकार लगाते हुए कहा कि वर्दी पर गमछा नहीं चलता है, निकालो इसे. उन्होंने पुलिसकर्मी की बाइक भी जब्त कर ली और कहा कि जब तक हेलमेट नहीं पहनोगे, अपनी बाइक यहां से नहीं ले जा पाओगे. वीडियो को giedde नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.