Viagra Overdose Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे. यहां पर एक शख्स ने शादी के कुछ दिनों बाद अपने दोस्तों की सलाह पर रोजाना वियाग्रा लेना शुरू किया, लेकिन किसे पता था कि यह उसके लिए घातक साबित हो जाएगा. उसने वियाग्रा की ओवरडोज लेना शुरू कर दी, जिससे उसकी हालत खराब हो गई और अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया. मामला इतना गंभीर हो गया कि डॉक्टरों को उसका ऑपरेशन करना पड़ा.


शादी के बाद शख्स ने लिया वियाग्रा का ओवरडोज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कभी-कभी दोस्त द्वारा किया गया हंसी-मजाक इतना भारी पड़ जाता है कि जान आफत में आ जाती है. कुछ ऐसा ही प्रयागराज के रहने वाले 28 वर्षीय एक युवक के साथ हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के तीन महीने बाद युवक के दोस्तों ने सेक्स पावर बढ़ाने के लिए उसे वियाग्रा लेने की सलाह दी. डॉक्टरों से बिना कंसल्ट किए वह रोजाना 25-30 मिलीग्राम वियाग्रा खाना शुरू कर दिया, लेकिन जब उसे इससे फर्क नहीं पड़ा तो दोस्तों के कहने पर उसने अपनी डोज बढ़ा ली. युवक ने 200 एमजी वियाग्रा खा ली. इस गलती के कारण वियाग्रा की गोली उसके लिए जी का जंजाल बन गई. 


दुल्हन नाराज होकर चली गई मायके


शख्स के प्राइवेट पार्ट में तनाव बढ़ गया और 20 दिन तक खत्म नहीं हो पाया. वह शख्स बेहद परेशान हो गया और उसे अस्पताल जाना पड़ा. वहीं, दुल्हन भी गुस्सा होकर अपने मायके चली गई थी, हालांकि मान-मनौव्वल के बाद ससुराल वापस भेजा गया. डॉक्टरों ने जब यह मामला देखा तो दंग रह गए और ऑपरेशन करने का निर्णय लिया. हालांकि, ऑपरेशन के बाद स्थिति सामान्य तो हो गई, लेकिन यह बता दिया गया कि अब यह समस्या जीवनभर बनी रहेगी. यह भी जानकारी दी कि वह बच्चे तो पैदा कर सकता है, लेकिन तनाव की परेशानी से जूझना पड़ेगा.


डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके किया इलाज


हालांकि, प्रयागराज के सरकारी अस्पताल मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने पेनाइल प्रोस्थेसिस ऑपरेशन कर उसकी सभी परेशानियों को दूर कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, ऑपरेशान के बाद युवक अब अपनी सामान्य जीवन जीने लगेगा और उसे आगे कोई समस्या नहीं होगी. यूरोलाजी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डॉ. दिलीप चौरसिया ने कहा कि युवक पहले से ही वियाग्रा का सेवन करता था और शादी के बाद उसने अपना डोज बढ़ा लिया, जिसके बाद उसकी संबंध बनाने की क्षमता खत्म हो गई.


युवक ने दो महीने पहले संपर्क किया था. उसकी शादी थोड़े दिनों पहले ही हुई थी. डॉक्टर्स लोगों को बिना सलाह के वियाग्रा का सेवन करने से मना करते हैं. डॉक्टरों ने बताया कि अब मरीज की हालत ठीक है और जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.