Prince Charles 71th Birthday: ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस चार्ल्स का 71वां जन्मदिन दिल्ली में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर ब्रिटेन से उनके प्रतिनिधि सिमोन ओवन्स और कई देशों के धर्मगुरु शामिल हुए, जबकि प्रिंस चार्ल्स ने इस कार्यक्रम को लाइव देखा. इस अवसर पर एक विशेष तोहफा भी दिया गया, जो गाय के गोबर से बनाई गई एक अद्वितीय कलाकृति थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जन्मदिन का यह खास कार्यक्रम दिल्ली के इंटरनेशनल सिढ़ाश्रम शक्ति सेंटर में आयोजित किया गया, जिसका आयोजन ग्लोबल एंबेसडर डॉ. वसंत गोयल ने किया था. कार्यक्रम में ब्रिटेन से आये राजकुमार प्रिंस चार्ल्स के प्रतिनिधि सिमोन ओवन्स के साथ-साथ ताज खान और सूजी जेकमान भी उपस्थित थे. इसके अलावा, लंदन के राजराजेश्वर गुरु जी, भारत के लोकेश मुनि और कई अन्य धर्मगुरु भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.


यह भी पढ़ें: सबसे पहले बूढ़ा दिखा या जवान लड़की? जवाब ही बताएगी क्या है आपकी पर्सनैलिटी


प्रिंस चार्ल्स को गाय के गोबर से बनी तस्वीर उपहार


कार्यक्रम की शुरुआत एक बड़े केक के साथ हुई, जिसमें सभी ने मिलकर राजकुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद, एक विशेष उपहार का अनावरण किया गया. यह उपहार था प्रिंस चार्ल्स की बड़ी सी तस्वीर, जिसे गाय के गोबर से बनाया गया था. मशहूर कलाकार महेश वैष्णव ने इस कलाकृति को तैयार किया, जो भारतीय कला और संस्कृति का प्रतीक थी. इस विशेष उपहार को सिमोन ओवन्स को सौंपा गया, जो इसे ब्रिटेन लेकर जाएंगे और राजकुमार प्रिंस चार्ल्स को सौंपेंगे. यह उपहार भारतीय कला और पारंपरिक शिल्प की एक बेमिसाल मिसाल था.


कार्यक्रम के उद्देश्य पर डॉ. वसंत गोयल का बयान


कार्यक्रम के आयोजक और ग्लोबल एंबेसडर डॉ. वसंत गोयल ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत और ब्रिटेन के बीच पारंपरिक संबंधों को और मजबूत करना था. उन्होंने बताया, "जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल यूके गए थे, तो उन्होंने वहां के पार्लियामेंट में भारत के लिए एक अवार्ड देने का आग्रह किया था. इसके बाद, लंदन के पार्लियामेंट ने पिछले साल डॉ. वसंत गोयल को पहला 'भारत कीर्तिमान अवार्ड' दिया था. उस समय, ब्रिटेन के पार्लियामेंट के सदस्यों ने प्रिंस चार्ल्स के जन्मदिन को भारत में मनाने की इच्छा जाहिर की थी, जिसे मैंने स्वीकार किया."


यह भी पढ़ें: Most Expensive Beer: ये है दुनिया की सबसे महंगी बीयर, इस कीमत में कोई खरीद लें बंगला-लग्जरी कार


प्रिंस चार्ल्स ने लाइव कार्यक्रम को देखा


दिलचस्प बात यह है कि प्रिंस चार्ल्स ने इस कार्यक्रम को लाइव देखा और अपने भारत प्रेम का प्रदर्शन किया. ब्रिटेन में रहते हुए भी उन्होंने दिल्ली में हो रहे इस विशेष आयोजन को देखा और भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की. यह कार्यक्रम न केवल ब्रिटेन और भारत के बीच रिश्तों को मजबूती प्रदान करने वाला था, बल्कि यह एक सांस्कृतिक मेलजोल का प्रतीक भी था, जिसमें भारतीय शिल्प, कला और संस्कृति को सम्मान दिया गया.


रिपोर्ट: मुकेश सिंह