Viral: देसी घी और दूध ने दिखाया ऐसा कमाल, सभी वर्कआउट फेल कर रच दिया इतिहास
Punjabi: सोशल मीडिया पर एक पंजाबी लड़के की फिटनेस (Fitness) की खूब चर्चा हो रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लड़के ने देसी घी और देसी वर्कआउट करके अपना नाम गिनीज बुक (Guinness Book) में दर्ज करा लिया है.
Fitness Freak: 20 साल की उम्र में अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड करना वाकई में बहुत बड़ी बात है. पंजाब के रहने वाले कुंवर अमृतबीर सिंह (Kunwar Amritbir Singh) ने सभी जवान लोगों के लिए एक मिसाल कायम की है. आपको बता दें कि अमृतबीर ने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स (Records) दर्ज किए हैं. अमृतबीर ने अपने घर के अंदर ही देसी जिम की जुगाड़ की और देसी स्टाइल में ही अपनी बॉडी (Body) बनाई और इतिहास रच दिया.
बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
महज एक मिनट में क्लैप के साथ 45 फिंगर टिप पुशअप्स करके कुंवर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. अब इंस्टाग्राम (Instagram) पर अमृतबीर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग इस लड़के की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि 17 साल की उम्र में इन्होंने पहला रिकॉर्ड बनाया था. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें...
कैसा रहा सफर?
कुंवर ने अपने सफर को साझा करते हुए सोशल मीडिया (Social Media) पर बताया कि जब 2021 में उन्होंने इस सिलसिले में पहली कोशिश की थी तो उन्हें क्वॉलिफाई नहीं किया गया था. इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार खुद को बेहतर करने की कोशिश करते रहे. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी ताकत (Fitness) का रहस्य देसी घी, मक्खन और दूध को बताया. इनके घर के जिम में ईंट, रेत के बोरे और सीमेंट के प्लास्टिक कैंस से वर्जिश की जाती है.
वायरल हुआ वीडियो
आपको बता दें कि कुंवर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव (Active) रहते हैं. इतना ही नहीं वो बहुत से लोगों को अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए टिप्स भी देते रहते हैं. कई लोग कुंवर अमृतबीर सिंह से इंस्पायर (Inspire) भी होते हैं और उनके सफर से सीख लेते हुए कभी हिम्मत न हारने के जज्बे को बरकरार रख पाते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर