Shantanu Naidu Linkedin Post: हाल ही में बॉम्बे शेविंग कंपनी (Bombay Shaving Company) के सीईओ को उनके विवादास्पद लिंक्डइन पोस्ट (Linkedin Post) के वायरल होने के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. उनके पोस्ट पर फ्रेशर्स को दिन में 18 घंटे काम करने की बात रखी गई थी. अब रतन टाटा (Ratan Tata) के मैनेजर शांतनु नायडु (Shantanu Naidu) बहस पर अपने विचार साझा कर रहे हैं. उन्होंने 18 घंटे तक लगातार काम करने के आइडिया को खारिज कर दिया और लिंक्डइन पर अपने विचार साझा करते हुए अपना एक वीडियो बनाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रतन टाटा के मैनेजर ने रखी अपनी राय


शांतनु नायडू ने लिंक्डइन पर लिखा, 'जब से यह टॉपिक उठा, लोगों में बहस शुरू हो गई. इस बारे में मुझे तो यही लगता है.' इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने अपनी उपलब्धियों और प्रोडक्टिविटी के आधार पर किसी व्यक्ति का मूल्यांकन करने के बारे में बताना शुरू किया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पूरे दिन 18 घंटे लगातार काम करना या भाग-दौड़ वाले कल्चर के साथ एक समस्या है. ऐसा करने से किसी व्यक्ति के मूल्य को उसकी उपलब्धियों और उत्पादकता को कम कर देता है. मुझे लगता है कि मनुष्य के रूप में हम उससे कहीं अधिक मूल्यवान हैं. काम कुछ ऐसा है जो हम वह नहीं हैं, लेकिन जो हम हैं वास्तव में मैं उस पर विश्वास करता हूं.'


शांतनु नायडु ने लिंक्डइन पोस्ट पर लिखी ये बात


वह भाग-दौड़ वाले कल्चर से भी असहमत थे. उन्होंने कहा कि कैसे रिश्ते और प्यार हमें इंसान बनाते हैं न कि उस काम का मूल्य जो हम दिन में करते हैं. उन्होंने आगे कहा, 'जो लोग अभी भी भाग-दौड़ करना चाहते हैं और अभी भी 18 घंटे वर्क डे करना चाहते हैं और सोना नहीं चाहते, वे निश्चित रूप से ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं क्योंकि उनका मानना ​​है कि ऐसा करने का यही तरीका है लेकिन युवा प्रभावशाली दिमागों को यह बढ़ावा देना एक अच्छा आइडिया नहीं है. क्योंकि यही वह चीज नहीं है जो हमें व्यक्ति और इंसान बनाती है.'


शांतनु ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि आखिर में सिर्फ रिश्ते और प्यार ही मायने रखते हैं, जिसे हम काम के चक्कर में अन्य लोगों के लिए पीछे छोड़ देते हैं.रिश्ते और प्यार हमें इंसान बनाता है और आज मैंने कितना काम किया है, इसकी कोई वैल्यू नहीं है. मुझे लगता है कि यह एक समस्याग्रस्त राय हो सकती है. मैं यह सोचता हूं कि यह मेरी राय है.'



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर