Robbery Of Jewellery Showing Toy Gun: चोरी करने के कई अजीबोगरीब मामले सामने आते हैं. कई बार चोर अपनी फनी हरकतों के चलते चर्चित भी हो जाते हैं हालांकि कई बार वे पकड़े भी जाते हैं. ठीक कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है जब एक चोर नकली खिलौने वाली बंदूक के सहारे चोरी करने पहुंच गया. हैरत की बात यह है कि उसने करीब दस लाख के गहने लूट भी लिए लेकिन फिर आखिर में पकड़ा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले से ज्वेलरी शॉप की रेकी की
दरअसल, यह घटना मुंबई की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के नाला सोपारा में कुछ दिन पहले ही एक कैब ड्राइवर ने इस घटना को अंजाम दिया था. उसने इस घटना से पहले बकायदा इसका प्लान तैयार कर लिया. बताया जा रहा है कि वह किसी यात्री को इस दुकान के पास कुछ दिन पहले ड्राप करने गया था फिर उसी समय यहां लूट का मन बनाया हुआ था. इसी बीच उसने एक खिलौने की दुकान भी देख रखी थी.


खिलौने वाली बंदूक के डीएम पर लूट
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका नाम कमलेश है और इसने यह घटना पिछले 26 नवंबर की है जिसका पूरा खुलासा अब जाकर हुआ है. उसने घटना से पहले एक खिलौने वाली बंदूक खरीदने गया और फिर तब जाकर वह गहने की दुकान में गया. वहां उसने खुद को एक ग्राहक बताया और फिर उसने दुकान के मालिक सुरेश कुमार से चांदी के कुछ गहने दिखाने को कहा. 


अपने साथ बैग लेकर भी आया
इसी बीच उसने यह भी कहा कि उसकी पत्नी अपनी सालगिरह के लिए सोने की बालियां खरीदना चाहती है और वह दोबारा वापस आएगा. इसके बाद वह वहां से चला गया और एक बैग के साथ वापस आया. जब उसने बैग में गहने पैक करवा लिए तो उसी नकली बंदूक की नोंक पर लूटपाट मचा दी. बताया गया कि दुकानदार ने उसको पकड़ना चाहा लेकिन तब तक वह भाग निकला.


पहले से भी दर्ज हैं उसके ऊपर मामले
लेकिन उस कैब ड्राइवर चोर ने यह गलती कर दी कि चोरी के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसके लिए उसने कोई प्लान नहीं तैयार रखा. उसी के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर के खिलाफ पहले से ही अन्य थानों में ज्वेलरी दुकान से लूट के तीन मामले दर्ज हैं. फिलहाल मामले की जांच शुरू हो गई है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं