Saharanpur News: शादी एक पवित्र बंधन है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेकर सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के साथ जुड़ने का वचन लेते हैं. गाजे-बाजे के साथ दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर अपनी दुल्हन को लेने आता है.. साथ ही कई जगह पर सुहागरात की भी अजीब रस्में होती हैं.. इसी कड़ी में एक ऐसी रस्म सामने आई है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां सुहागरात के मौके पर एक दुल्हन ने मुंह दिखाई में बीयर और गांजा की मांग कर दी. यह सुनकर दूल्हा और उसके परिवार वाले चौंक गए. दूल्हे ने तुरंत ही इस मांग को ठुकरा दिया और दुल्हन के साथ रहने से इनकार कर दिया.


ये भी पढ़ें:  मुंबई लोकल ट्रेन वीडियो , बिना कपड़ों के युवक ट्रेन में चढ़ा , बिना कपड़ों वाले युवक का मुंबई वीडियो


यह मामला पुराने शहर की एक कॉलोनी से जुड़ा है, जहां शादी के बाद एक अजीबोगरीब घटना सामने आई. दूल्हे ने अपने परिवार को बताया कि मुंह दिखाई की रस्म में दुल्हन की डिमांड बीयर से शुरू हुई, लेकिन बात यहीं नहीं रुकी. दुल्हन ने पति से बीयर के साथ गांजा लाने की मांग भी कर दी.   इसके बाद दुल्हन की डिमांड बढ़ती गई और उसने बकरे का मांस भी लाने के लिए कहा. ये सब सुनकर पति हैरान रह गया. 


दुल्‍हन ने मुंह दिखाई में मांगा बीयर गांजा


इस घटना को लेकर पहले दूल्हे के परिवार में ही विवाद चलता रहा, लेकिन मामला बढ़ने पर दूल्हे पक्ष ने इसे पुलिस तक पहुंचा दिया. जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा, तो पुलिसकर्मी भी इन असामान्य मांगों को सुनकर हैरान हो गया. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराने और सुलह कराने की कोशिश की. काफी देर तक बातचीत और समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका. इस दौरान की खबर मिलने पर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए, जिससे स्थिति और अधिक चर्चा का विषय बन गई.


ये भी पढ़ें:  9वीं के छात्र ने ATM से निकाले 500, अकाउंट में दिखे इतने कि गिन नहीं पाया!
 


 आपसी सहमति और रिश्तेदारों की मदद से मामले को सुलझा


जब मामला पुलिस थाने पहुंचा, तो पति ने दुल्हन पर एक और चौंकाने वाला आरोप लगाया. उसने कहा कि दुल्हन लड़की नहीं है, बल्कि थर्ड जेंडर है. यह आरोप सुनकर मामला और गंभीर हो गया और क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. हालांकि, दोनों पक्षों में से किसी ने भी पुलिस को लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं दी. इसके बाद, दोनों पक्षों ने आपसी सहमति और रिश्तेदारों की मदद से मामले को सुलझाने का फैसला किया. इस पर सहमति बनाकर सभी लोग घर लौट गए. घटना ने क्षेत्र में शादी और रिश्तों से जुड़े मुद्दों को लेकर बहस छेड़ दी है.