अंडे समझकर Golf Ball निगल गया खतरनाक और जहरीला सांप, फिर ऐसी हो गई दशा
Snake Viral Photos: यह घटना अमेरिका के नॉर्दन कोलोराडो में हुई, जहां एक सांप ने अंडे समझकर गोल्फ बॉल को ही निगल गया. गोल्फ बॉल उसके सांप के ऊरी हिस्से में फंस गई.
Snake Swallowed Golf Ball: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सांप न सिर्फ काटते हैं बल्कि कई जीवित चीजों को निगल भी जाते हैं. सांप अक्सर अंडों को मुंह से अपने अंदर निगल लेते हैं. हालांकि, एक सांप ने धोखे से गोल्फ की बॉल को निगल लिया. जी हां, यह घटना अमेरिका के नॉर्दन कोलोराडो में हुई, जहां एक सांप ने अंडे समझकर गोल्फ बॉल को ही निगल गया. गोल्फ बॉल उसके सांप के ऊरी हिस्से में फंस गई. नॉर्दर्न कोलोराडो वाइल्डलाइफ सेंटर ने मंगलवार को घटना की जानकारी देते हुए कहा कि रेंगने वाले सांप के बाड़ में फंसने के बाद स्टाफ सदस्यों को उसकी मदद के लिए बुलाया गया था.
सांप हुआ कंफ्यूजन का शिकार, निगल लिया गोल्फ बॉल
वाइल्डलाइफ सेंटर ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, 'फिलहाल, हमें ऐसा रोजाना देखने को नहीं मिलता. हमारी टीम को इस बुलस्नेक की मदद करने के लिए बुलाया गया था, जो एक चिकन कॉप के भीतर दो गोल्फ गेंदों को निगलने के बाद बाड़ में फंस गया था. सांप को ये गोल्फ बॉल खाने वाले अंडे लगे और गलती से निगल गया.' उन्होंने तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे गोल्फ की गेंद सांप के शरीर के अंदर उभरी हुई दिखाई दे रही है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर