Shocking: हाथी को लगी भूख तो सड़क किनारे खाए गोलगप्पे, Video देखकर भी नहीं हो रहा किसी को यकीन
Elephant Golgappe Video: पानीपुरी या पुचका के रूप में भी जाना जाने वाला यह स्ट्रीट फूड देश भर में लाखों लोगों का पसंदीदा है. असम के तेजपुर में एक हाथी को गोलगप्पे (Elephant Eating Golgappe) का आनंद लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Elephant Enjoying Golgappe In Assam: असम के तेजपुर में एक हाथी को गोलगप्पे (Elephant Eating Golgappe) का आनंद लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पानीपुरी या पुचका के रूप में भी जाना जाने वाला यह स्ट्रीट फूड देश भर में लाखों लोगों का पसंदीदा है. और अब, ऐसा लगता है कि एक हाथी ने भी चटपटे स्ट्रीट स्नैक को पसंद कर लिया है. एक हाथी का गोलगप्पे का आनंद लेते हुए एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. क्लिप को देखने के बाद लोग हैरान है कि आखिर हाथी को भी इंसानों की तरह चटपटी चीजें खाना बेहद पसंद है. गोलगप्पे मुंह में जाने के बाद टेस्ट को और भी बढ़ा देता है, यह गोलगप्पे लवर्स अच्छे से जानते हैं.
हाथी ने दुकान पर जाकर खाए गोलगप्पे
गोलगप्पे सामने होते हुए भी मना कर पाना आसान नहीं है तो हाथी कैसे पीछे रह सकता है. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो आया लोगों को हैरानी में डाल दिया. क्लिप एक गोलगप्पे वाले भैया के बगल में खड़े हाथी के साथ शुरू होता है. हम गोलगप्पे वाले भैया को एक के बाद एक हाथी को पानीपुरी खिलाते हुए देख सकते हैं. हम हाथी के बगल में खड़े एक गार्ड को भी देख सकते हैं क्योंकि यह मुंह में पानी लाने वाला मौका होता है. वीडियो में, हम अन्य ग्राहकों को अपनी बारी का इंतजार करते हुए देख सकते हैं क्योंकि विक्रेता अपने विशेष अतिथि की सेवा कर रहा होता है.
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मजेदार वीडियो
इंसानों की तरह जानवरों को भी खाने की लालसा होती है और वह सभी टेस्ट लेना चाहता है. जैसा कि हम पालतू कुत्ते, बिल्ली और कभी-कभी बंदरों में भी देखते हैं. कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक हाथी जैकफ्रूट, जिसे हिंदी में हम कटहल कहते हैं; को खाने के लिए उत्सुक दिखाई दिया था. आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू द्वारा साझा की गई क्लिप में एक भूखे हाथी को पेड़ की सबसे ऊंची शाखा पर लटके कटहल के लिए मेहनत करते हुए देखा जा सकता था. काफी मशक्कत और कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार हाथी यह फल नीचे खींचने में कामयाब रहा था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर