नई दिल्ली: समुद्र किनारे (Seaside) अनेक प्रकार के जीव-जंतु रहते हैं, जिन्हें देखकर कभी-कभी लोग हैरान हो जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर हैरान कर देने वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें किसी जानवर की नहीं हैं. इस तस्वीर को देखकर आप कहेंगे कि यह तो किसी इंसान की लाश है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक महिला को समुद्र किनारे डेड बॉडी (Dead Body) के जैसा कुछ नजर आया और उसने पुलिस (Police) को कॉल कर इस बात की जानकारी भी दी. हालांकि पड़ताल में कुछ अलग ही बात पता चली.


डेडी बॉडी समझ महिला ने किया पुलिस को कॉल
इस घटना की तस्वीरें फेसबुक (Facebook) पर Ocean Hour नाम के पेज ने शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देखकर आपको भी लगेगा कि यह सच में डेड बॉडी है. लेकिन वास्तव में यह कुछ और ही है. इस बात की जानकारी पुलिस के आने के बाद हुई और तभी लोगों ने चैन की सांस भी ली.


LIVE TV



यह भी पढ़ें- महज कुछ डॉलर की बीयर के बदले टिप में दिए 3000 डॉलर! जानिए शख्स ने क्यों किया ऐसा


इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'वेलेंटियर कैथलीन पेरिडो के बीच (Perido Beach) के इंटरकोस्टल साइड (Intercoastal Side) पर टहल रही थी. उसने वहां कुछ ऐसा देखा, जो दूर से डेड बॉडी लग रही थी. दूसरे विजिटर ने पुलिस को बुलाने के लिए 911 पर कॉल कर दिया. तब पता चला, 'डेड बॉडी' वास्तव में एक पुतला था, जिसके ऊपर बहुत सारा समुद्री कचरा था. तस्वीरें देखकर आप भी भयभीत हो जाएंगे.'