Mount Everest:  सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका दृश्य बेहद ही अद्भुत है. पहाड़ की सुंदरता से परिचित कराते हुए एक यूजर ने माउंट एवरेस्ट की चोटी से 360 डिग्री का दृश्य शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दृश्य की खूबसूरती देख फैंस दीवाने हो रहे हैं. वहीं, इसे देखने के बाद ना जाने कितने लोग एवरेस्ट चढ़ने का प्लान बनाने लगे होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


अगर पृथ्वी पर कोई ऐसी जगह है, जहां से हर चीज़ छोटी लगती है, तो वह दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट है. माउंट एवरेस्ट के टॉप व्यू का वीडियो  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में पहाड़ का कैमरे से 360 डिग्री एंगल कैप्चर किया गया है. जिसे देखकर आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. 


 


इस वीडियो को माउंटेनियर्स ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- माउंट एवरेस्ट के टॉप से 360 डिग्री कैमरा व्यू. इस वीडियो में माउंटेनियर ऊपर खड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- धरती फ्लैट नहीं है. वहीं दूसरे ने लिखा-अब हम माउंट एवरेस्ट के टॉप पर पहुंच चुके हैं, हम जीत गए.


 


बताया जा रहा है, कि यह वीडियो पुराना है. वीडियो साल 2022 का बताया जा रहा है,  लेकिन एक बार फिर ये वीडियो वायरल हो रहा है. इसे 4000-5000 हजार लोग लाइक कर चुके हैं और लाखों में इसके व्यूज हैं. 


 


हर कोई माउंट एवरेस्ट की खूबसूरती को देखकर चौंक रहा है. हालांकि इसे देखकर लोग वहां खड़े लोगों के लिए डर भी रहे हैं. उन्हें उनकी जान का खतरा हो रहा है. क्योंकि वहां का मौसम और ऊंचाई देखकर हर कोई दंग रह रहा है. जिसकी वजह से वहां पहुंचे लोगों के लिए हर किसी को डर लग रहा है.


 



दुनिया का सबसे खूबसूरत और ऊंचा पर्वत माउंट एवरेस्ट है. ट्रैकिंग करना वालों का सपना होता है कि वो इस पहाड़ पर चढ़ें. मगर इस पर चढ़ना इतना आसान नहीं है. वहीं, इसकी खूबसूरती देख हर कोई दीवाना हो जाता है.