Dog Sleep: सीट पर सो रहा था कुत्ता, फिर भीड़ ने कुछ ऐसा किया..आपका दिल भर आएगा!
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कुत्ता बहुत ही आराम से अपनी नींद ले रहा है. जबकि वह बहुत ही भीड़ वाली जगह पर लेटा हुआ था.
Dog On Passengers Seat: बेजुबान जानवरों के साथ आए दिन अत्याचार की खबरें आती रहती हैं. कुत्तों के साथ तो कई बार ऐसा हो जाता है कि उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ जाती है. जबकि उनकी गलती नहीं रहती है. यहां तक कि भारत में सड़कों पर लोग कुत्तों के ऊपर अपनी कार तक चढ़ा देते हैं. लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें भीड़ ने कुत्ते के साथ कुछ ऐसा व्यवहार किया कि आप देखते रह जाएंगे.
दरअसल, इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है और यह बहुत ही पुराना वीडियो है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो दक्षिण अमेरिकी देश चिली की पब्लिक बस का है. इसमें दिख रहा है कि एक बस की सीट पर कुत्ता बैठा हुआ नजर आता है. यह कुत्ता बहुत ही मजे में सो रहा है और करीब दो सीटों पर सोता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस दौरान बस पर भीड़ चढ़ती है, लेकिन किसी ने उस कुत्ते को डिस्टर्ब नहीं किया और उसे जगाया नहीं है. वह कुत्ता आराम से अपनी नींद लेता हुआ दिखाई दिया. वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ता सीट पर सो रहा है और अगल-बगल सामने सीट पर लोग बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस दौरान किसी यात्री ने इस कुत्ते का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लोगों ने जैसे ही यह वीडियो देखा लोग काफी खुश हो गए और कई लोगों ने कहा अभी भी मानवता बची हुई है. लोग कुत्ते को इतना प्यार दे रहे हैं कि इसे देखकर लोग तारीफ कर रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि इससे लोगों को काफी कुछ सीखना चाहिए.