हिंदू देवता की तस्वीर के साथ चप्पल-अंडरगारमेंट बेचने पर हुआ बवाल, हाय-तौबा मचने पर वॉलमार्ट ने मांगी मांफी
Shocking News: इस शॉपिंग सीजन में अमेरिकी रिटेलर वॉलमार्ट एक बार फिर गलत कारणों से सुर्खियों में है. कंपनी ने भगवान गणेश के प्रिंट वाले चप्पल, अंडरगारमेंट्स, स्विमसूट्स और अन्य उत्पाद बेचना शुरू किया, जिसके बाद हिन्दू समुदाय से कड़ी आलोचनाएं आईं.
Walmart Shopping: इस शॉपिंग सीजन में अमेरिकी रिटेलर वॉलमार्ट एक बार फिर गलत कारणों से सुर्खियों में है. कंपनी ने भगवान गणेश के प्रिंट वाले चप्पल, अंडरगारमेंट्स, स्विमसूट्स और अन्य उत्पाद बेचना शुरू किया, जिसके बाद हिन्दू समुदाय से कड़ी आलोचनाएं आईं. आलोचनाओं के बाद वॉलमार्ट ने अपने ऑनलाइन कैटलॉग से गणेश प्रिंट वाले चप्पल हटा लिए हैं. सोशल मीडिया पर इन प्रोडक्ट्स की तस्वीरें वायरल हो गईं और कई यूजर्स ने वॉलमार्ट पर सांस्कृतिक असंवेदनशीलता और धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: शादी के कार्ड पर दूल्हे ने लिखवा दी ऐसी 'अक्खड़' चीज, पढ़कर मेहमानों के होश हुए फाख्ता
सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल
एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सुनिए! वॉलमार्ट, अंडरवियर और कैजुअल वियर पर भगवान गणेश का प्रिंट दिखाना हिन्दुओं के लिए गहरी अवमानना है. देवता फैशन स्टेटमेंट नहीं होते; उनका आध्यात्मिक महत्व होता है. कृपया इस प्रोडक्ट लाइन को वापस लें और धार्मिक प्रतीकों के प्रति सम्मान दिखाएं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, "सभी धर्मों को समान सम्मान मिलना चाहिए. वॉलमार्ट को इस उत्पाद को बेचना बंद कर देना चाहिए." वहीं एक और यूजर ने कहा, “वॉलमार्ट को शर्म आनी चाहिए! यह स्वीकार्य नहीं है, और उन्हें माफी मांगनी चाहिए.”
लोगों ने जमकर लगाई फटकार
कुछ अन्य नेटिजन्स ने भी वॉलमार्ट की आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, "यह शर्मनाक कृत्य है, और इस कृत्य के लिए कंपनी को सजा मिलनी चाहिए. किसी को भी दूसरे धर्मों का अपमान करने का अधिकार नहीं है." एक अन्य ने कहा, “यह बहुत दुखद है. कृपया अन्य धर्मों और संस्कृतियों का सम्मान करें.” एक और गुस्साए यूजर ने लिखा, “यह तिरस्कार और बर्बर मानसिकता का प्रदर्शन है, जो हिन्दुओं और अन्य समुदायों से गंभीर प्रतिक्रिया को उकसा सकता है.”
यह भी पढ़ें: लड़की के चेहरे पर थूक दिया पान! तस्वीर हुई वायरल तो लोगों ने उठाए ऐसे सवाल
सोशल मीडिया पर अन्य यूजर्स ने भी वॉलमार्ट की आलोचना की और भगवान गणेश के प्रिंट वाले उत्पादों को लेकर आपत्ति जताई. अमेरिकी हिंदू समुदाय ने जमकर विरोध किया, जिसके बाद वॉलमार्ट ने माफी मांगते हुए इन उत्पादों को अपनी ऑनलाइन बिक्री से हटा लिया. कंपनी ने यह स्वीकार किया कि यह कदम धार्मिक भावनाओं और विश्वासों के लिए आहत करने वाला था. वॉलमार्ट ने कहा कि वह समझते हैं कि इस स्थिति में लोग कैसे महसूस कर रहे होंगे, और अगर हम उनकी जगह होते तो हमें भी यही महसूस होता. कंपनी ने यह भी बताया कि वे विवादित प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी से इस मामले पर बात कर रहे हैं.
वॉलमार्ट ने 48 घंटों के भीतर इन उत्पादों को लिस्ट से हटा लिया और इस कदम के लिए हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने वॉलमार्ट का धन्यवाद किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह विवादित उत्पाद केवल अमेरिका में अवेलबल थे.