Snake Surgery Viral: आए दिन सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें से कुछ इतने यूनिक होते हैं कि अपने आप यूजर्स का ध्यान इन वीडियो की तरफ खिंचा चला आता है. अक्सर आपने देखा है कि छोटे बच्चे कोई सिक्का या कोई ऐसा सामान निगल लेते हैं जिससे ऑपरेशन की नौबत आ जाती है. इंसानों का ऑपरेशन होना आम बात है, यहां तक कि कई लोगों ने कुत्तों और गाय का ऑपरेशन देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने सांपों का ऑपरेशन होते हुए देखा है? अगर नहीं... तो आज हम आपको इस नामुमकिन ऑपरेशन का वीडियो दिखाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे हुआ आपरेशन


वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि डॉक्टर्स एक सांप को ऑपरेशन टेबल पर रखते हैं जिसने गलती से प्लास्टिक का एक ढक्कन निगल लिया है. इस ढक्कन को अब डॉक्टर बाहर निकालना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें सांप का ऑपरेशन करना पड़ा. सांप का ऑपरेशन करते हुए डॉक्टर्स ने उसके पेट में एक छोटा सा चीरा लगाया जिसके बाद से ढक्कन को बाहर निकाला जा सका. काफी देर तक चले इस ऑपरेशन में सफलतापूर्वक डॉक्टर्स ने सांप की जान बचा ली. हालांकि, इसमें काफी मशक्कत भी लगी.



कैसा रहा यूजर्स का रिएक्शन?


आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो Dept of Animal Husbandry and Veterinary services के ट्विटर हैंडल की ओर से अपलोड किया गया है. इसके कैप्शन से पता चलता है कि डॉ. यशस्वी नरवी ने सांप की सर्जरी कर उसे ठीक किया है. वीडियो देख एक यूजर ने लिखा कि इस सर्जन को मेरा सलाम है. इस वीडियो को अब तक 7 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं, व्यूज का सिलसिला अभी भी इस पर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को अपनी ओर खिंचते हैं जिन पर जमकर व्यूज की बरसात होती है, लेकिन डॉ. यशस्वी नरवी जैसे लोगों को एक सलाम तो वास्तव में बनता है.