Viral Video: भारत के अंदर टॉफी और कैंडिस तो सभी ने खाई होगी. बचपन की कैंडिस कुछ ऐसी भी होती हैं जो हमें बड़े में भी याद आती रहती है. जैसे कि किस्मी टॉफी, संतरे वाली टॉफी आदि. यह सब टॉफियों का आनंद हम लोगों ने दोस्तों के साथ खूब लिया है. इन दिनों पल्स टॉफी (pals candy) लोगों को खूब पसंद आ रही है. ऐसे में इस टॉफी की बढ़ाई सुनकर साउथ कोरिया की एक महिला ने भी इसे ट्राई किया. महिला ने टॉफी खाने का वीडियो बनाया और फिर उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर दिया. उसके बाद लोगों ने उस पर काफी कमेंट किए है. यह वीडियो हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. महिला ने टॉफी खाने के बाद क्या प्रतिक्रिया दी हम आपको यह बताएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खट्टा मीठा स्वाद सब को भा जाता है


टॉफी को जब आप खाते हैं तो वह मीठी लगती है मगर टॉफी के अंदर जो फीलिंग होती है वह काफी खट्टी होती है. जो मुंह में आते ही पूरे स्वाद को एकदम से बदल देती है. जो भी इसको खाता है वह दोबारा जरूर ट्राई करता है.


वीडियो में लिखा भारती कैंडी मुझे रुलाती है


यह वीडियो इंस्टाग्राम @mhyochi.phg में किसी ने डाला है. वीडियो में दिखाया गया है कि पहले महिला कैंडी को रैपर से निकालती है और फिर उसके बारे में लोगों को बताती है. वह कहती है कि यह मीठा और खट्टा दोनों है. जब कैंडी को खाती है तो कुछ देर बाद जब खट्टे का स्वाद आता है तो महिला एक मनोरंजन अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया भी देती है. वीडियो अपलोड करते समय उसमें लिखा गया है कि 'भारती कैंडी मुझे रुलाती है, किसने मुझे इसकी सिफारिश की थी' इस वीडियो को 17 जनवरी को डाला गया था. अभी तक करीब 52000 से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इसके अलावा हजारों की तादाद में लोगों ने कमेंट भी किया है. भारतीय लोगों ने इस कैंडी की जमकर तारीफ की है. किसी ने इसे सबसे स्वादिष्ट बताया तो किसी ने इस टॉफी को सबसे अच्छा कहा.


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं