Success Story Of Deep Kalra: दुनिया में लाखों ऐसी कहानियां मौजूद हैं जो लोगों को इंस्पायर करती हैं. कोई बच्चा किसी वैज्ञानिक से लाइफ स्टोरी से इंस्पायर हो जाता है तो कोई किसी डॉक्टर की लाइफ स्टोरी से. लेकिन आज हम आपके सामने एक बिजनेस मैन की कहानी लेकर आएं हैं जिसने अच्छी खासी नौकरी छोड़ कर खुद का काम करने की ठानी और अब उनकी लाइफ स्टोरी से दुनिया भर के लाखों युवा प्रेरणा ले रहे हैं. जिनके बारे में आज हम आपके बताने जा रहे हैं वो दीप कालरा दुनिया के फेमस बिजनेसमैन में से एक हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंट स्टीफंस कॉलेज से की पढ़ाई


दीप कालरा ने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ाई की थी. इसी दौरान उनके मन में ये ख्याल आया कि ऑनलाइन सेवा से क्षेत्र काम करना चाहिए फिर साल 1995 में उन्होंने इस फिल्ड में कदम रखा. सेंट स्टीफंस के बाद दीप कालरा ने आईआईएम अहमदाबाद से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की. बैकिंग सेक्टर में अपना फ्यूचर तलाश रहे कालरा ने 3 साल तक एबीएन एमरो बैंक में नौकरी भी की थी. इसके बाद उन्होंने बैकिंग को अलविदा कह दिया और ऑनलाइन सेवा के फिल्ड में कदम रखा. कालरा ने अमेरिका की एएमएफ बोलिंग कंपनी के साथ भी कुछ वक्त तक काम किया था. इस दौरान भी वो काफी खुश नहीं थे और यहीं से शुरुआत हुई  Make My Trip के बनने की कहानी.


ऐसे बना Make My Trip


कालरा ने साल 1999 में एक बेहद यूनिक वेबसाइट शुरू की और उसका नाम रखा मेक माय ट्रिप (Make My Trip). इसके लिए उन्होंने जेई कैपिटल नाम की कंपनी से बातचीत की. साल 2000 में इस कंपनी ने सिर्फ टिकट बुकिंग सेवा ही शुरू की थी और बहुत कम समय में ही इसने लोगों के बीच में अपना अच्छा नाम बना लिया था. इस ऐप की मदद से लोग मोबाइल, लैपटॉप और कप्यूटर के जरिए आसानी से अपनी बस, ट्रेन और फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते थे. आज इसका कारोबार इतना बढ़ चुका है कि इसकी कीमत अब 22 हजार करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर