Money viral video: क्या आपने कभी सोचा है कि पानी की जगह आसमान से नोटों की बारिश हो? इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसा ही नजारा दिख रहा है. वीडियो में पहली बार देखने पर ऐसा लगता है जैसे आसमान से नोट गिर रहे हों, और लोग उन्हें लूटने के लिए दौड़ लगा रहे हैं. लेकिन ध्यान से देखने पर पता चलता है कि यह आसमान से नोटों की बारिश नहीं है. असल में, यह एक बारात का वीडियो है, जहां इतनी बड़ी मात्रा में नोट उड़ाए जा रहे हैं कि ऐसा लग रहा है जैसे बारिश हो रही हो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: अस्पताल के बिस्तर पर भी नहीं रुकी जिंदादिली, बुजुर्ग महिला ने लगाया लिपस्टिक और किया मेकअप!
 


बारात में उड़ाए गए इतने नोट कि लगने लगी बारिश


इंस्टाग्राम अकाउंट @jaanshine112233 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो बहुत ही हैरान करने वाला है. इस वीडियो में ऐसा लगता है कि किसी सड़क पर नोटों की बारिश हो रही है, जिसे उठाने के लिए लोग दौड़ पड़े हैं. हालांकि, वीडियो का शहर तो स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन जब आप गौर से देखेंगे तो सच्चाई कुछ और ही होगी. यह असल में नोटों की बारिश नहीं है. वीडियो के पीछे की असल वजह कुछ और हो सकती है, जैसे किसी खास इवेंट या बारात के दौरान नोटों को उड़ाया जाना. इस नजारे को देखकर लोग हैरान हैं, और वीडियो वायरल हो गया है.


ये भी पढ़ें: दुनिया की सबसे लंबी महिला: फ्लाइट में बैठने की जगह स्ट्रेचर पर करती है सफर
 


आसमान में उड़े 10-20 रुपये के नोट


वीडियो में एक सड़क पर बारात दिखाई दे रही है, जहां बारातियों का जोश देखने लायक है. बारात में मौजूद लोग हवा में नोट उड़ा रहे हैं. इतने ज्यादा नोट एक साथ उड़ाए गए कि ऐसा लग रहा है जैसे सचमुच नोट आसमान से गिर रहे हों. नोट उठाने के लिए टूट पड़ते हैं, और ध्यान से देखने पर पीछे कुछ लड़के नजर आते हैं जो नोटों की गड्डियां हवा में फेंक रहे हैं. उनके फेंकने की वजह से नोट पानी की तरह नीचे गिर रहे हैं. ये नोट 10-20 रुपये के लगते हैं. वहीं, बैकग्राउंड में बारात का संगीत बज रहा है, जो इस नजारे को और खास बना देता है.


 



वीडियो हुआ बंपर वायरल 


इस वायरल वीडियो को अब तक 86 लाख व्यूज मिल चुके हैं, और लोगों ने इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं.  एक यूजर ने मजाक में कहा, "वीडियो बनाने वाले शख्स को भी लूट लेना चाहिए." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "अगर इतना पैसा है तो इसे गरीबों में बांटो, यूं उड़ाने का क्या मतलब?"  एक अन्य यूजर ने तंज कसा, "10 रुपये का नोट फेंककर खुद को अमीर साबित कर रहा है!" बहुत से लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि यह प्रोग्राम कहां हो रहा है और बारात किस शहर की है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं.