Taiwanese artist: इंटरनेट पर इन दिनों एक अजीबोगरीब और इमोशनल कर देने वाला किस्सा खूब वायरल हो रहा है, जिसने कला और इनोवेशन की एक नई परिभाषा गढ़ दी है. ताइवान की महिला आर्टिस्ट 'यी फेई चेन' ने एक ऐसी 'आंसुओं की गन' डिजाइन की है, जो उनके बहते आंसुओं को इकट्ठा करती है और फिर उन्हें फ्रीज कर देती है. इन जमे हुए आंसुओं का इस्तेमाल उन लोगों पर 'निशाना' साधने के लिए किया जाता है, जिन्होंने उनका दिल दुखाया. यह रचनात्मक और अनोखा आर्टवर्क सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है और तेजी से चर्चा का विषय बन गया है. यकीनन इस तरह का इनोवेशन पहले कभी नहीं देखा गया होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: बुजुर्ग शख्स को करवाया इंतजार तो बॉस ने सभी एम्प्लाई को दी ऐसी सजा, मरते दम तक रखेंगे याद
 


 इस गन का आविष्कार साल 2016 में यी फेई चेन ने की


यी फेई चेन ने यह अनोखा गन तब डिजाइन किया जब उनकी एक टीचर के साथ असाइनमेंट को लेकर बहस हो गई थी. उस बहस के दौरान वह बहुत इमोशनल हो गईं और उनके आंसू बहने लगे. उस पल उन्हें लगा कि उनके आंसू सिर्फ उनकी भावनाओं को नहीं दिखा रहे, बल्कि उनकी कमजोरी का भी प्रतीक बन रहे हैं. इसी एहसास से उन्हें 'आंसुओं की गन' बनाने का आइडिया आया. इस गन का आविष्कार साल 2016 में यी फेई चेन ने की थी. 


ये भी पढ़ें: इसे कहते हैं परफेक्ट फीमेल बॉडी... 25 साल की इंफ्लुएंसर को देख AI ने आखिर ऐसा क्यों कहा?
 


जानिए कैसे बनाती है अनोखा गन


इस गन का काम बेहद अनोखा है. यह गन किसी शख्स के आंसुओं को इकट्ठा करती है और फिर उन्हें फ्रीज (जमाने) की प्रक्रिया से गुजारती है. जब आंसू बर्फ में बदल जाते हैं, तो गन के जरिए उन्हें उन लोगों पर निशाना बनाकर छोड़ा जाता है, जिन्होंने उस शख्स को दुखी किया. यह गन प्रतीकात्मक रूप से उन भावनाओं को व्यक्त करती है, जिन्हें लोग दुख और दर्द के समय महसूस करते हैं.


 



यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट 


इस गन को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर fei_studio_ के नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, इस पोस्ट को करीब 2 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए हैं, इस पोस्ट को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हूए लिखा, “अपने भविष्य के बच्चों को यह समझाने की कल्पना करें!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब जीवन आपको आंसू देता है, तो आंसू की गोलियाँ बनाएं.”