सन 1996 से लग्जरी होटल्स में अय्याशी काटता रहा शख्स, पैसे देने से पहले भाग जाता; अब पकड़ा गया तो
Tamilnadu News: तमिलनाडु में एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिम्सेंट जॉन नाम का यह शख्स देशभर के लग्जरी होटलों को ठगने की योजना बना रहा था. 7 दिसंबर को उसने तूथुकुड़ी के एक निजी होटल में कमरा बुक किया और...
Tamil Nadu Luxury Hotels: तमिलनाडु में एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिम्सेंट जॉन नाम का यह शख्स देशभर के लग्जरी होटलों को ठगने की योजना बना रहा था. 7 दिसंबर को उसने तूथुकुड़ी के एक निजी होटल में कमरा बुक किया और बताया कि वह एक मीटिंग में शामिल होने आया है. उसने होटल मैनेजर से कहा कि वह 9 दिसंबर तक एडवांस पेमेंट कर देगा और 12 दिसंबर तक रुकेगा.
होटल में जमकर खाया खाना
होटल में रहने के दौरान जॉन ने खूब खाना खाया और करीब 39,298 रुपये का बिल बना लिया. लेकिन जब बिल चुकाने का वक्त आया तो वह फरार हो गया. होटल मैनेजर निथिन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जॉन को गिरफ्तार कर लिया.
देश के कई शहरों में केस दर्ज
जांच में पता चला कि जॉन 1996 से ही कई होटलों को ठगता आ रहा है. उसके खिलाफ कोल्लम, ठाणे और दिल्ली समेत कई जगहों पर केस दर्ज हैं. मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, जॉन के खिलाफ भारत और विदेश में कुल 49 केस दर्ज हैं. इससे पहले भी वह इसी तरह के अपराध में पांच साल जेल काट चुका है. मणिपाल के काउंटी इन होटल को ठगने के बाद हाल ही में गिरफ्तार किए गए जॉन को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
स्टार होटलों में ठहरता और अच्छी अंग्रेजी बोलता
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण के ने बताया कि बिम्सेंट जॉन तमिलनाडु से आया था और काउंटी इन में कमरा लिया था. पूछताछ में पता चला कि उसके खिलाफ दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल और अन्य जगहों पर केस दर्ज हैं. वह स्टार होटलों में ठहरता था और उन्हें ठगता था. वह अच्छी अंग्रेजी बोलता है और अच्छे कपड़े पहनता है, जिससे होटल वाले उसे आसानी से पहचान नहीं पाते. वह 1996 से ऐसा कर रहा है और उसके खिलाफ 49 केस दर्ज हैं.
इससे पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
इस साल की शुरुआत में दिल्ली एरोसिटी के पुलमैन होटल को करीब 6 लाख रुपये ठगने के आरोप में झांसी रानी सैमुअल को गिरफ्तार किया गया था. जांचकर्ताओं को हैरानी हुई जब पता चला कि उसके बैंक खाते में सिर्फ 41 रुपये थे. होटल स्टाफ ने बताया कि सैमुअल ने इशा दवे नाम से फर्जी आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर स्पॉ बुक किया था. उसने 2,11,708 रुपये की सर्विस भी लीं और आईसीआईसीआई बैंक यूपीआई ऐप से भुगतान करने का वादा किया. लेकिन बाद में पता चला कि उसने कोई भुगतान नहीं किया.