नई दिल्ली : देश के हर हिस्से में स्कूल में पढ़ाने वाले बच्चों का अंदाज बिल्कुल निराला है. बच्चों को पूरी तरह से पढ़ाई में मन लगे, इसके लिए शिक्षक कुछ भी करने को तैयार हैं. भारत जैसे अनोखे देश में एक ऐसी ही खास टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में टीचर क्लास में मौजूद बच्चों को Vowels और Consonants के बारे में बता रहा है, वो भी भोजपुरी गाने के सुर में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह वीडियो 2018 के दिसंबर महीने का बताया जा रहा है. इस वीडियो की खास बात ये है कि टीचर ने Vowel सीखाने के लिए एक लोकप्रिय भोजपुरी गाने का सहारा लिया है. 


कुछ ऐसे हैं गाने के बोल‏
नुनू रे पांचेगो  वॉवेल a, e, i, o, u, बाकि सब कॉन्सोनेन्ट होवे रे.
वॉवेल के पहले में an लागे, कॉन्सोनेन्ट में a लागे रे.
नुनू रे पांचेगो वॉवेल a e i o u, बाकि सब कॉन्सोनेन्ट होवे रे.
a b c d छबीस अक्षर, छबीसो अक्षर अल्फाबेट होवे रे.
नुनू रे पांचेगो वॉवेल a e i o u बाकि सब कॉन्सोनेन्ट होवे रे.
वॉवेल के पहले में an लागे, कॉन्सोनेन्ट में a लागे रे.


 


देखिए ये शानदार वीडियो



 


बिग बी ने भी वीडियो को किया शेयर
इस वीडियो को कवि कुमार विश्वास ने सबसे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. कुमार विश्वास की तरह की सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इसे अपने ट्विटर पर शेयर किया है.


 



इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. टीचर के इस पढ़ाने के अंदाज की हर कोई सरहाना कर रहा है. टीचर जिस सुर में भोजपुरी में वीडियो में गाता दिख रहा है, उसको देखकर कहा जा रहा है कि यह बिहार के किसी स्कूल हो सकता है, हालांकि किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है.