Telangana News: तेलंगाना के मेदक जिले में एक शराब की दुकान में चोरी करने आए चोर को उसकी शराब पीने की आदत ने भारी पड़ गई. चोरी की पूरी योजना बड़े आराम से चल रही थी, लेकिन चोर ने अपनी आदत के चलते ऐसा काम किया कि वह पकड़ा गया. चोर ने दुकान की छत के टाइल्स हटा कर दुकान में घुसने का तरीका अपनाया. इसके बाद उसने दुकान के सीसीटीवी कैमरे बंद किए और शटर के दराज से नकदी चुराई. वह चोरी की रकम को बैग में भरकर जा ही रहा था कि अचानक उसे एक ख्याल आया – "इतना बड़ा लूट, क्यों न इसका जश्न मनाया जाए!"


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चोर ने शराब पीनी शुरू कर दी जश्न मनाने के बाद


जश्न मनाने के बाद चोर ने शराब पीनी शुरू कर दी. पहले एक पेग, फिर दूसरा और फिर वह शराब के नशे में धुत हो गया. पूरी रात उसने शराब का आनंद लिया और आखिरकार नशे में अचेत होकर गिर पड़ा. अगले दिन सुबह दुकान के कर्मचारी उसे शराब की बोतलें और नगदी के साथ पड़े हुए देख हैरान रह गए. कनकदुर्गा वाइनस के इंचार्ज नरसिंह ने बताया, "हमने रविवार रात 10 बजे दुकान बंद की थी. सोमवार सुबह 10 बजे जब दुकान खोली, तो वह नशे में पड़ा हुआ मिला. उसने छत के टाइल्स हटाकर अंदर घुसने की कोशिश की थी और पैसे निकाल लिए थे. उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या उसे किसी ने मदद दी थी."


पुलिस ने मामला कर लिया दर्ज


चोर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है क्योंकि वह नशे में है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वह चोर के होश में आने का इंतजार कर रही है ताकि उससे और जानकारी मिल सके. इस अजीबोगरीब चोरी की घटना से यह साफ हो गया कि कई बार लोग अपनी आदतों के कारण ही अपनी परेशानी का कारण बन जाते हैं. चोर ने भले ही बहुत होशियारी से चोरी की योजना बनाई थी, लेकिन शराब के नशे में उसकी सारी मेहनत व्यर्थ हो गई. अब पुलिस यह जानने के लिए इंतजार कर रही है कि क्या चोर अकेला था या उसके साथ किसी और का हाथ था.