Time Travel: क्या ये तस्वीर टाइम ट्रेवल वाली है? सामने आई 1941 की तस्वीर ने कर दिया कंफ्यूज
Time Travel Photo Goes Viral: 1941 की एक तस्वीर जिसमे सिनेमा देखने वालों की लाइन लगी है. कुछ लोगों को लगता है कि ये तस्वीर टाइम ट्रैवल का सबूत हो सकती है. दरअसल, तस्वीर के सबसे आखिर में खड़े लड़के के हाथ में एक आयताकार चीज है, जो देखने में बिल्कुल एक टैबलेट या आईपैड जैसी लगती है.
Old Photo Time Traveller: 1941 में ली गई एक साधारण सी तस्वीर ने ऑनलाइन चर्चा शुरू कर दी है. कुछ यूजर्स ने सुझाव दिया है कि इसमें 'टाइम ट्रैवल' के सबूत हो सकते हैं. शिकागो के साउथ साइड में एडविन रोस्कैम द्वारा कैप्चर की गई तस्वीर एक सिनेमा में प्रवेश करने के लिए अच्छी तरह से तैयार बच्चों के ग्रुप को दिखाती है. हालांकि, यह बैकग्राउंड में एक डिटेल्स है जिसने नेटिजन्स का ध्यान खींचा है.
फोटो के सबसे दाईं ओर एक किशोर एक आयताकार चीज पकड़े हुए दिखाई देता है जो एक आधुनिक-दिन की टैबलेट या आईपैड से काफी मिलता-जुलता है. इस तस्वीर ने कुछ लोगों को यह अनुमान लगाने के लिए प्रेरित किया है कि बच्चा एक टाइम ट्रैवल हो सकता है, जो अनजाने में भविष्य से एक गैजेट अतीत में ले आया है.
यह भी पढ़ें: इस गांव में हुआ 'स्त्री' मूवी जैसा कांड! लड़की की रहस्यमयी मौत के बाद खौफ और सदमे में लोग
83 साल पुरानी तस्वीर ने उठाए सवाल
1941 की एक तस्वीर जिसमे सिनेमा देखने वालों की लाइन लगी है, सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. कुछ लोगों को लगता है कि ये तस्वीर टाइम ट्रैवल का सबूत हो सकती है. दरअसल, तस्वीर के सबसे आखिर में खड़े लड़के के हाथ में एक आयताकार चीज है, जो देखने में बिल्कुल एक टैबलेट या आईपैड जैसी लगती है. इसी कारण से कुछ लोगों को शक हुआ है कि ये लड़का शायद भविष्य से आया हुआ टाइम ट्रैवलर है.
iPad carrying movie goes, all the way to the right
byu/bagelshmear2 intimetravelercaught
कुछ लोगों का मानना है कि ये कोई किताब या नोटपैड हो सकता है. एक शख्स ने तो ये भी बताया कि उस वक्त सिनेमा हॉल में लोग फिल्म की नकल ना कर सकें, इसलिए पेन और नोटपैड ले जाने की मनाही थी. कुछ लोगों ने इस तस्वीर के मजेदार पहलुओं पर भी ध्यान दिया. एक ने तो ये तक कह दिया कि अगर मैं टाइम ट्रैवल कर पाता, मेरे पास आईपैड होता और मैं अश्वेत होता, तो 1941 में शिकागो के साउथ साइड में फिल्म देखने क्यों जाता?
यह भी पढ़ें: Apple iPhone16 लॉन्च के बाद Samsung ने जमकर उड़ाया मजाक, ट्वीट कर लिख दी ऐसी बात
लोगों ने लगाए ऐसे-ऐसे अंदाज
दूसरी तरफ, कुछ लोगों को इस तस्वीर का पुरानापन बहुत पसंद आया. उन्होंने बताया कि उस वक्त लोग कितने अच्छे कपड़े पहनकर सिनेमा देखने जाते थे।. एक ने तो ये भी कहा कि काश हम आज भी छोटी-छोटी चीजों के लिए ऐसे तैयार होते. कुछ लोगों को तो लड़के के हाथ की चीज बाइबल भी लगी. उनका मानना था कि चूंकि सब लोग इतने अच्छे कपड़े पहने हुए हैं, तो उनके हाथ में बाइबल ही हो सकती है.