`आज की रात` पर बच्चे ने किया ऐसा डांस देख तमन्ना भाटिया को भी आ जाए शर्म, लोग बोले- असली फायर तो ये है
viral dance videos: `स्त्री 2` के सॉन्ग `आज की रात` पर एक छोटे बच्चे ने स्कूल में ऐसा डांस किया है कि उसे देख रहे लोग हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. बच्चे के शानदार डांस और एक्सप्रेशंस को देखकर लोग तमन्ना भाटिया को भी भूल गए हैं. उसका आत्मविश्वास और मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया है, और सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं है. हर रोज़ मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, और रील्स के इस दौर में एंटरटेनमेंट का सिलसिला लगातार जारी है. सोशल मीडिया पर कॉमेडी क्लिप्स, डांस वीडियो और तरह-तरह के कंटेंट की रील्स देखने को मिलती हैं, जिन्हें हम सब काफी पसंद करते हैं. इसी बीच, एक नर्सरी क्लास के बच्चे का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, इस वीडियो में यह बच्चा साल 2024 की ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म "स्त्री 2 " के आइटम सॉन्ग "आज की रात" गाने पर डांस कर रहा है. बच्चा पूरी तरह से आत्मविश्वास के साथ गाने में अपनी कमर लचका रहा है.
ये भी पढ़ें: बाइक के साइज जितनी मछली,11 करोड़ में बिकी, एक बाइट खाने के लिए देने पड़ेंगे लाखों रुपये
बेटे को 'आज की रात मज़ा हुस्न का' पर नचाया
वीडियो में एक पूरी फैमिली रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा रही है, और तभी एक छोटा बच्चा खाने की टेबल पर खड़ा होकर फिल्म स्त्री 2 के गाने ‘आज की रात मज़ा हुस्न का’ पर डांस कर रहा है. मुश्किल से 4 साल का यह बच्चा तमन्ना भाटिया के डांस स्टेप्स को हूबहू कॉपी करता हुआ नजर आ रहा है. वहां मौजूद लोग तालियां बजाकर बच्चे का उत्साह बढ़ा रहे हैं. इस प्यारे बच्चे को देख आप भी उसकी मासूमियत और डांस पर फिदा हो जाएंगे.
इंटरनेट पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
वायरल यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. इसे इंस्टाग्राम पर pravin87_official नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा, "तमन्ना या यह प्यारा सा छोटा मास्टर??" वीडियो को कल यानी 7 जनवरी को पोस्ट किया गया और इसे अब तक 1 करोड़ 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि , 9 लाख 84 हजार से ज्यादा लोग इसे पसंद किए है.
यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. बच्चे के इस डांस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, "बुरा मत मानना है, तमन्ना भाटिया से बढ़िया डांस किया है." दूसरे यूजर ने कहा, "इस बच्चे के एक्सप्रेशन तो बहुत शानदार हैं." तीसरे यूजर ने वीडियो पर "सो क्यूट" लिखा, चौथे यूजर ने लिखा, "यह फायर नहीं, वाइल्डफायर है." इसके अलावा, कई यूजर्स ने बच्चे के लिए रेड हार्ट और फायर इमोजी शेयर किए हैं. इस वीडियो पर ज्यादा तर यूजर कमेंट कर रहे हैं.