बेटे को खाने के लिए दिया केला, मात्र 30 सेकंड में हो गई मौत; वजह जानकर खौफ में आ जाएंगे
Baby Died from Banana: यूनाइटेड किंगडम के वेल्स की रहने वाली डेनिएल बटरली ने डायल जॉन जेम्स ग्रीग नामक अपने बच्चे को सोने से पहले गलती से दूध की बोतल की जगह केला पकड़ा दिया था. इसके बाद वह किसी काम से कमरे से बाहर चली गईं.
Baby Died from Banana: एक मां की छोटी सी लापरवाही से उसके दो साल के बच्चे की मात्र 30 सेकंड में दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना यूनाइटेड किंगडम के वेल्स में घटी. जहां मां ने अपने दो साल के बच्चे को सोने से पहले दूध की बोतल की जगह केला पकड़ा दिया. इसके बाद जब वह 30 सेकंड बाद वापस आई तो उसके बच्चे की मौत हो चुकी थी.
बेटे की गर्दन में अटक गया था केला
नॉर्थ वेल्स लाइव न्यूज के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम के वेल्स की रहने वाली डेनिएल बटरली ने डायल जॉन जेम्स ग्रीग नामक अपने बच्चे को सोने से पहले गलती से दूध की बोतल की जगह केला पकड़ा दिया था. इसके बाद वह किसी काम से कमरे से बाहर चली गई थी. हालांकि सिर्फ आधे मिनट में ही वह वापस कमरे में आ गईं लेकिन वहां जो हुआ था उसे देखकर उनकी हलक सूख गई. डेनिएल बटरली ने बताया कि 30 सेकेंड के बाद जब वह कमरे में आईं, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वापस आकर उन्होंने देखा कि उनके बच्चे के गले में वह केला अटक गया था. इस कारण वह सांस नहीं ले पाया. यह देखकर उनके होश उड़ गए और तुरंत ही उन्होंने 999 नंबर पर कॉल कर मदद मांगी.
ये भी पढ़ें- शिकार करने आया था शेर, लेकिन भैंसे ने सींग मार-मारकर कर दिया लहूलुहान; नहीं देखा होगा ऐसा Video
काफी कोशिश के बाद भी नहीं निकला केले का टुकड़ा
महिला ने बताया कि उस समय उनके बेटे की जैसी आवाजें निकल रही थीं, वह बयान नहीं कर सकती हैं. उनका बेटा काफी दर्द में दिख रहा था. यह देखकर भी वह कुछ नहीं कर पाईं. डेनिएल ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को बचाने की पूरी कोशिश की. लेकिन अपने बेटे के गले से केले का टुकड़ा निकालने में असफल रहीं. वह निकलने की बजाय और अंदर चला गया. जिसके बाद उनका बेटा ज्यादा कराहने लगा.
महिला ने बताया कि इस दौरान उसकी बहन और जीजा भी वहां आ गए थे, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी वह मिलकर अपने बेटे को नहीं बचा पाए. महिला ने रोते हुए बताया कि उनके बेटे ने वहीं पर दम तोड़ दिया. उस रात को वह अपनी पूरी जिंदगी में नहीं भूल सकती हैं. डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चे की मौत हाइपोक्सिक कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई.